Viral Video: एक बच्ची की नाराजगी अपनी ही मां से कुछ इस कदर बढ़ गई। वह यहां तक का गई कि पापा से बोलकर दूसरी मम्मी लाने के लिए रहेगी। ऐसे में यह वायरल वीडियो देखने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स चिंता जताते हुए नजर आए। कुछ लोग इस तरह के वीडियो को वायरल करने के लिए पेरेंट्स संग सख्ती दिखाते हुए भी नजर आए हैं। इस Viral Video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो इसे इंजॉय कर रहे हैं लेकिन कुछ को यह खास पसंद नहीं आई है। यहां एक बच्ची और मां के बीच का क्लेश दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो में मां और बेटी के बीच की ये है वजह
Video की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि बेटी बिलख बिलख कर रो रही है और उसकी मां वीडियो बनवाने में व्यस्त है। वीडियो को देख साफ जाहिर है की पढ़ाई के दौरान गलतियां करने की वजह से बेटी को मां से फटकार सुननी पड़ी। हालांकि इस दफा बेटी अपनी ही मां के खिलाफ हो गई और यह कहती दिखी कि वह अपने पिता से बोलेगी कि दूसरी मम्मी लाए। वह कहती है कि “दुनिया की सबसे गंदी मम्मी मिली है मेरे को रोज-रोज बिना देखे मारते रहोगे।” वहीं उसकी मां चिल्ला कर बोलती है कि तो पढ़ाई तो करनी पड़ेगी ना।
वायरल वीडियो में हद तक बढ़ जाती है मां से बेटी की नाराजगी
बच्ची मां के सामने चिल्ला चिल्ला कर कहती है, “मैं डैडी को कहूंगी इसे बाहर भगाओ और दूसरी मम्मी लाओ जो मेरी हर बात मानेगी। आप जैसी होगी नहीं।” Viral Video में बच्ची पूरे गुस्से में नजर आती है और कहती है नहीं करनी पढ़ाई मुझे। नहीं आता। मां यह बोलती रहती है धीरे बोलो लेकिन बच्ची चिल्लाती हुई नजर आती है। @Abhimanyu1305 x से शेयर किए गए इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
वायरल वीडियो को लेकर क्यों लोग हुए चिंतित
वहीं इस Video को देखकर यूजर्स के एक वर्ग चिंता भी जताते हुए नजर आ रहे हैं। लोग मां को प्यार से पढ़ाने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स बच्ची के गुस्से को देखकर इसे पेरेंट्स की लापरवाही बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इस तरह के वीडियो को चिंताजनक बताते हुए इसे वायरल ना करने की सलाह दे रहे हैं।