Viral Video: लाइट का बिल जमा ना होने पर अकसर बिजली विभाग के लोग तार काट देते हैं, और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। लेकिन क्या हो जब किसी लाइनमैन को अपने इस काम के लिए तालिबानी सजा से भी खतरनाक पनिशमेंट मिल जाए। आज आपको इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। ये Video इतना ज्यादा फनी है कि, इसे देख लोगों को हंसी आ रही है। दरअसल, इसे Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। इसमें सभी कैरेक्टर ने बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है। यही वजह है कि, ये इतना वायरल हो रहा है।
बिजली काटना लाइनमैन को पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लाइनमैन बिल जमा ना करने पर लाइन काट देता है। जब खंडे पर चढ़े इस आदमी पर लोगों की नजर पड़ती है तो वह उसे बोलते हैं ऐसा क्यों किया? इस पर वह बताता है कि, खंभा और बिजली उनका है, इसलिए ऐसा किया। इस पर लड़के बोलते हैं, अब तुम इस खंभे से नीचे मत उतरना खेत हमारा है। अगर जाना है तो अपने तारों पर लटककर जाओ। ये सुनते ही लाइन मैन के होश उड़ जाते हैं।
Viral Video देख यूजर बोला- ‘विशुद्ध गुंडागर्दी’
इस मजेदार वायरल वीडियो को thefourvloggersr8nn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो पर अभी तक 4 लाख 99 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वही, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘विशुद्ध गुंडागर्दी’। दूसरा लिखता है, ‘गजब की दादागिरी है’। वहीं, कुछ लोग बोल रहे हैं, अगर उनके साथ ऐसा हुआ तो वो भी यही ट्रिक अपनाएंगे।