Viral Video: कभी-कभी बच्चे वो काम कर जाते हैं. जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन ही नहीं होता है कि, ये ऐसा भी कर सकता है. सोशल मीडिया एक ऐसा ही वीडियो दिल को छू रहा है. इसमें एक छोटा सा बच्चा बिजली के करंट से चिपकी अपनी मां की जान ऐसे बचाता है कि, देखने वाले मासूम की अक्ल और बहादुरी के फैन हो जाते हैं. यही वजह है कि, इसे देखकर लोग सलाम ठोक रहे हैं. बच्चे के काम को यूजर्स काफी सराह रहे हैं.
बच्चे ने मां की जान बचाने के लिए झोंकी ताकत
इस Viral Video को वैसे तो कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाया है, लेकिन बच्चे और मां की एक्टिंग देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि, ये रील है या फिर रियल है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, रसोई में एक महिला को करंट लग जाता है. जब वहां पर बैठे बच्चे को इसके बारे में पता चलता है तो वो बचाने के लिए पहले तो डंडा लाता है. उसे लगता है कि, बिजली के तार पर चिपकी उसकी मां शायद बच जाएगी. लेकिन ऐसा होता नहीं है. बच्चे की मां तार पर ही लटके रहती है. लेकिन तभी बच्चा अक्ल लगाते हुए घर की लाइट का मैन स्विच ऑफ कर देता है. जिसके बाद उसकी मां को बिजली छोड़ती है . अपने छोटे से मासूम बच्चे की अक्ल और बहादुरी को देख महिला उसे चूम लेती है.
Viral Video यूजर्स को कर रहा तारीफ करने पर मजबूर
इस भावुक कर देने वाले वीडियो को svthalasserycouple नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वायरल वीडियो पर 6 लाख 67 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है, बच्चे के लिए एक लाइक तो बनता है, दूसरा लिखता है, बच्चे को बहुत बढ़िया शिक्षा दी है. वहीं, तमाम सारे यूजर्स मासूम को सुपर बच्चा बता रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।