Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'मेरा इलाज कराने…' मां हिंदुस्तानी और बाप पाकिस्तानी, भारत छोड़ते...

Viral Video: ‘मेरा इलाज कराने…’ मां हिंदुस्तानी और बाप पाकिस्तानी, भारत छोड़ते वक्त बेटों की आंखों में आया आंसुओं का सैलाब

Date:

Related stories

Viral Video: पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी लोगों को भारत से निकलने के लिए भारत सरकार ने सख्त हिदायत दी है जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां पाकिस्तानी लोगों को भारत छोड़कर जाना पड़ रहा है। इनमें से कुछ लोगों के Video देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है और ऐसे में अब पाकिस्तानी लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जो भारत अपने नानी घर तो आए लेकिन उन्हें जिस हालत में वापस जाना पड़ रहा है उसने उन्हें भावुक कर दिया। आंसुओं का सैलाब इस लड़के की आंखों में कुछ इस कदर दिखा कि इसे देखकर लोग भी चुप ना रह सके। आइए देखते हैं Viral Video में क्या कह रहा है यह लड़का।

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी लड़के ने बयां किया भारत छोड़कर जाने का दर्द

Viral Video में लड़का कहता है कि “हम कराची के रहने वाले हैं। 27 मार्च को आए थे और मेरा इलाज करवाने आए थे। पैराडाइज हो गया हूं।” उसकी मम्मी हिंदुस्तानी है उनको रोक लिया है। उसके साथ दो भाई मौजूद होता है। वायरल वीडियो में लड़का कहता है कि बस सरकार से यही गुजारिश है कि जिनकी मां रुकी है उनको भेज दे वहां से भी और यहां से भी। लड़का आगे कहता है कि आतंकवादियों को सजा दी जाए, मना नहीं है हमारा क्या कसूर है।

लड़के के रुक नहीं रहे Viral Video में आंसू

इस वायरल वीडियो में पाकिस्तान से आया लड़का कहता है कि भेज दे हमारी मां के साथ हम तो अपनी मां को लेकर आ रहे थे। हमारी मां को भी भेज दे हमारे साथ। हम उनको छोड़कर नहीं जा रहे हैं। @ndtvindia x से शेयर Viral Video में लड़के के आंसू रुक नहीं रहे हैं। हमें भी नुकसान हो रहा है और उनको भी नुकसान हो रहा है। हम तो यही चाहते हैं कि हमारी अम्मी भी और जिनकी मम्मी यहां रुकी है वह भी साथ जाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग यह वीडियो वायरल हो रहा है अटारी बॉर्डर से वायरल हो रहा है। इस Video में लड़के की गमगीन आंखें देखने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories