Viral Video: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिन्हें देखकर समझ ही नहीं आता है कि, इस पर गुस्सा करें या फिर अफसोस जताएं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर आग की तरह फैल रहा है। इसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे ये इस पिता की मजबूरी है या फिर स्थिति की जरुरत है। दरअसल, इसमें एक आदमी के हाथ में बैग लटका हुआ है और वो बाइक चलाते हुए इसे लेकर जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि, वो अपनी इस हरकत को रिकॉर्ड भी कर रहा है। व्यक्ति की हरकत को देख लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि, ये पागलपन है या फिर सच में कोई मजबूरी है।
बाइक पर बच्चे को सामान की तरह लटकाकर ले जाता बाप कैमरे में कैद
इस Viral Video को rareindianclips नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी ने हाथ में थैला लटकाया हुआ है और इसके अंदर बच्चा बैठा रखा है।
Watch Video
चंद महीने के इस मासूम को जरा भी अंदाजा नहीं है कि, उसके पिता की ये हरकत उसकी जान ले सकती है। बाइक में लटका ये बच्चा मंद-मंद मुस्कुरा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि, इस पिता ने अपने मासूम बच्चे की जिंदगी को आफत में क्यों डाला है? लेकिन बच्चे को झोले में लटकाकर वीडियो बनाने वाले इस बाप को देख लोगों को गुस्सा जरुर आ रहा है।
Viral Video देख यूजर्स दंग
इस वायरल वीडियो ने लोगों के दिल और दिमाग को हिला दिया है। इस वीडियो को rareindianclips नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 7800 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर लिखता है “ये बच्चा सोच रहा होगा कि, ये डर क्या होता है?” दूसरा लिखता है, “मैं बुरा बाप जरुर बनूंगा लेकिन इतना बुरा भी नहीं”। तीसरा लिखता है,” “अगर कोई टकरा जाए तो ऐसा ना करो”। इस वायरल वीडियो ने यूजर्स को दंग किया हुआ है।