Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: खूंखार अटैक! शेर की मुंह में जिंदगी और मौत के...

Viral Video: खूंखार अटैक! शेर की मुंह में जिंदगी और मौत के बीच फंसा नजर आया लकड़बग्घे का बच्चा, देखें क्या हुआ शिकार का अंजाम

Date:

Related stories

Viral Video: जंगल में शेर की दहाड़ का हुक्म चलता है और जंगल के राजा को लेकर खौफ छोटे जीवों में अक्सर देखने को मिलता है। हालांकि क्या होगा जब शेर के सामने एक लकड़बग्घे का बच्चा आ जाएगा। लकड़बग्घे को खतरनाक शिकारी माना जाता है और कहा जाता है कि शेर की गैर मौजूदगी में इसके शिकार का वाकई कोई जवाब नहीं होता है। हालांकि इस सबके बीच एक वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके होश हो जाएंगे जहां शेर लकड़बग्घे को अपना शिकार तो बनता है लेकिन वह उसे जान से नहीं मारता है। आइए देखते हैं Animal Viral Video में कैसे शेर ने मुंह में आए शिकार को रहम की भीख दे दी।

Viral Video में शेर के सामने लकड़बग्घे के बच्चे की आई आफत में जान

एनिमल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शेर लकड़बग्घे के बच्चे के पीछे दौड़ते हुए आता है और फिर उसे अपनी गिरफ्त में ले लेता है। छोटे जीव को मुंह में लेकर शेर उसे नोच नोच कर खाने की कोशिश करता है। वहीं इस दौरान मासूम जीव सिर्फ आवाज निकालने के सिवा कुछ नहीं कि पा रहा लगातार पटखनी देने के बाद फिर उसे छोड़ देता है। वायरल वीडियो के अंत में देखेंग कि लकड़बग्घे का बच्चा शेर की मुंह की गिरफ्त से बाहर आ गया है और वह पूरी तरह से जिंदा है। यह Animal Viral Video आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।

Viral Video देखने के बाद क्या बोलने लगे यूजर्स

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए @TheeDarkCircle x चैनल ने कैपश्न में लिखा, “शेर ने लकड़बग्घे के बच्चे की रीढ़ की हड्डी को नष्ट कर दिया उसे मारा नहीं बल्कि आने वाले कंपटीशन को समाप्त कर दिया।” इस एनिमल वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अध्ययनों से पता चला है कि कुछ क्षेत्रों में लकड़बग्घे अति सफल शिकारी होते हैं लेकिन शेर आमतौर पर अपने आकार और ताकत के कारण सीधे जीत जाते हैं तो बाकी यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories