Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'डिवोर्स दो एलुमनी लो…' बीवी ने पति को दूसरी महिला...

Viral Video: ‘डिवोर्स दो एलुमनी लो…’ बीवी ने पति को दूसरी महिला के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ा, इस हाल में सरेआम कैमरे में कैद वारदात

Date:

Related stories

Viral Video: आजकल शादी के बाद अनबन की खबरें आम सी हो गई है और पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव कहें या फिर सहनशीलता की कमी अक्सर रिश्तों को खराब कर देती है। कई मामलों में पति पत्नी का अपने रिश्ते के बाहर प्यार ढूंढना धोखेबाजी की शुरुआत करता है और आखिर में घर टूटना तो तय है।सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमें कभी पति तो कभी पत्नी किसी तीसरे के साथ पकड़े जाते है और फिर इस तरह की घटनाओं का Video बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भी एक ट्रेंड बन गया है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को होटल में किसी गैर औरत के साथ पकड़ लिया।

Viral Video में चेहरे छुपाते दिखा पति और दूसरी महिला

वायरल वीडियो में पत्नी अपने फोन में वीडियो बनाती हुई कमरे में दाखिल हुई और अपने पति की जमकर खबर लेती दिखाई दे रही है। वीडियो में पति कहता दिख रहा है कि दूसरी महिला को इस मामले में न घसीटा जाए पर पत्नी कहती दिख रही है कि ये मामला काफी संगीन है। हालांकि इस मामले में ज्यादा कुछ साफ नहीं है और पूरी घटना का वीडियो भी अभी सामने नहीं आया है। वायरल वीडियो में शख्स और अन्य महिला होटल के कमरे में अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहे है पर असलियत सामने आ ही गई। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर खूब कमेंट्स किए है और अधिकतर यूजर्स का कहना है कि इस तरह के मामले आजकल काफी बढ़ गए है और इसपर कोई खास कानून व्यवस्था भी नहीं है।

वायरल वीडियो को लेकर लोग ले रहे चटकारे

बहुत से यूजर्स ने कमेंट में लिखा है शादी के बाद इस तरह के अवैध रिलेशनशिप रखना कतई सही नहीं माना जा सकता चाहे वो पति ने किया हो या फिर पत्नी ने, सिर्फ वीडियो वायरल होने से समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला। कई यूजर्स ने ये भी लिखा है कि इस तरह Video Viral करके महिला ने अपने पति से रिश्ता तोड़ना का बंदोबस्त कर लिया है और कुछ का कहना है कि भले ही पत्नी वीडियो बना रही हो पर इस तरह रंगेहाथ अपने पति को पकड़े जाने पर भी वो आप आप कहकर बात कर रही है तो काफी तमीजदार है। एक यूजर ने कहा, “आंटी डिवोर्स दो एलुमनी लो।”

Viral Video में नाम का हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक पति का नाम शैंपी है और पत्नी का नाम नगमा है। अब इस मामले के बाद इन दोनों पति पत्नी का क्या होता है वो तो नहीं कहा जा सकता पर इतना जरूर है कि इस @gharkekalesh X से शेयर वायरल वीडियो ने यूजर्स को नई डिबेट का मौका जरूर दे दिया है और वो ऐसे मौकों को हाथ से जाने भी नहीं देते है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories