Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरAnimal Viral Video: मालिक को खाना खिलाने के लिए कुत्ते ने लगाया...

Animal Viral Video: मालिक को खाना खिलाने के लिए कुत्ते ने लगाया दिमाग, कैमरे में कैद हुआ अविश्वसनीय नजारा

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा।

Viral Video: इंसान और कुत्ते का साथ प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। यही वजह है कि, कुत्तों को घर-घर में पाला जाता है। कुत्ता अपनी वफादारी और समझदारी के लिए जाना जाता है। वैसे तो इंटरनेट पर इंसानों और कुत्तों की दोस्ती के आपको कई सारे Animal Viral Video मिल जाएंगे। लेकिन ये वीडियो थोड़ा सा अलग है। क्योंकि यहां पर कुत्ते ने अपने मालिक के लिए कुछ ऐसा कर दिया, जिस पर विश्वास होना मुश्किल हो रहा है। लेकिन कुत्ते के इस काम को कैमरे में कैद कर लिया गया। जिसकी वजह से कुत्ते की पक्की दोस्ती का खुलासा हो सका।

कुत्ते और इंसान की दोस्ती का Viral Video

आपको बता दें, सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर Viral Video काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि, कुत्ता एक दुकान के आगे बैठा हुआ है और वहां से गुजरते लोगों को देख रहा है। इस दौरान एक लड़की की नजर उस कुत्ते पर पड़ती है।

वो दुकान से खरीदकर खाना देती है। जब वह खाने को कुत्ते के सामने रखती है तो कुत्ता देखने लगता है। लेकिन जैसे ही वह खाने के बॉक्स का ढंक्कन लगाती है. वो उस खाने को लेकर वहां से निकल जाता है और अपने बीमार मालिक के पास पहुंच जाता है। कुत्ते की इस हरकत को देख वो लड़की भी उसके पीछे-पीछे जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुत्ते के खाना लाने के बाद मालिक पहले कुत्ते को खाना खिलाता है और फिर खुद खाता है।

कुत्ते की समझदारी ने जाती यूजर्स का दिल

ये वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो कुत्ते के इस दिमाग और वफादारी की तारीफ कर रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है। Viral Video को Figen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘कुत्ते सबसे अच्छे दोस्त होते हैं’। इस वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories