Viral Video: अगर बच्चे की समझदारी की तारीफ हो तो मां कितनी खुश होती है यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन इस सबके बीच अगर बच्चा ही किसी गैर के सामने बेइज्जती करवा दे जिसके सामने मां अपनी शेखी बघार रही हो फिर क्या होगा। यह तो देखने वाली बात होगी। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां इसके अंत तक देखकर आपकी हंसी निकल पाएगी। कंटेंट क्रिएटर ने इस वीडियो को सिर्फ फन के लिए शेयर किया है जहां मां को खुद ही पापी बनना पड़ा लेकिन क्यों आइए देखते हैं।
बच्चे की तरफदारी करने वाली मां ने शेखी बघारने की कर दी गलती
दरअसल वायरल वीडियो में मां और बच्चे जब बाहर निकलते हैं तो पीछे से आवाज आती है कि आपका बच्चा स्मार्ट तो बहुत है। इस पर मां कहती है कि यह बहुत होशियार है सब जानता है। वायरल वीडियो में मां अपने बच्चे को लेकर कह देती है कि यह बहुत समझदार है सब जानता है लेकिन उसे नहीं पता होता है कि अगले ही पल उसकी बेइज्जती होने वाली होती है। फनी वायरल वीडियो में सामने वाले शख्स के सामने धाक जमाने की कोशिश करती है तो बच्चा मुंह पर बेइज्जती कर देता है।
Viral Video में देखें कैसे पापा की वाइफ की हुई बेइज्जती
वायरल वीडियो में जब मां कहती है कि अंकल को बताओ दादा की वाइफ को क्या कहते हैं, बच्चा भी प्यार से जवाब देता है दादी। इतना सुनते ही मां को मानो ऐसा लगा जैसे कि परीक्षा में पास हो गई हो उसके बाद वह बच्चे से पूछती है मामा की वाइफ को क्या कहते हैं। बच्चा मामी जवाब देता है। वही आगे चाचा की वाइफ को चाची बताने पर मां को मानो पंख लग जाते हैं और वह अपनी तारीफ करने लगती है। वह कहती है मैंने कहा था ना कि यह बहुत समझदार है। इतने में अपने बच्चे से मां पूछती है कि पापा के वाइफ को क्या कहते हैं अंतिम बार बता दो। इस पर बच्चा ने पापी कह दिया। इतना सुनकर मां को मानो बड़ा सा झटका लगता है।
littlesamagra0110 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो को 6000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो वहीं इस फनी वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






