Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता काफी खास होता है. दोनों की रिश्ते की केमिस्ट्री सभी के दिल को छू लेती है. लेकिन क्या हो जब अपनी लाडली बेटी को ही पिता बर्थ डे के दिन दिमाग लगाकर बेवकूफ बना दे? सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें पिता अपनी बेटी को मर्सिडीज दिखाने के बहाने शोरुम पर ले आता है. इसके बाद दोनों मिलकर कार के शोरुम की चाय पीते हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है. जिसकी वजह से बेटी को बिजली का झटका लग जाता है.
पिता ने बेटी को बनाया बेवकूफ
ये एक मजेदार वायरल वीडियो है. इसे akshay_d7113 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, पिता अपनी बेटी को उसके जन्मदिन पर लग्जरी मर्सिडीज कार के शोरुम में लेकर आता है. इसके बाद लड़की काफी खुश हो जाती है. उसे लगता है कि, आज वो एक नई महंगी कार को खरीदने के लिए आए हैं. लेकिन तभी दोनों चाय पीते हैं. पिता अपनी बेटी को पूछता है चाय पी ली अब चलो. बेटी ये सुनकर दंग रह जाती है. दरअसल, पिता कार नहीं बल्कि मुफ्त की चाय पीने आए थे. इस वीडियो को अब काफी देखा जा रहा है.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो को देख लोग हंस रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. वो फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






