Viral Video: देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi की लोगों के बीच किस कदर लोकप्रियता है यह बताने की जरूरत नहीं है। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं खासकर महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां रिपोर्टर ने प्रधानमंत्री Narendra Modi को लेकर कुछ ऐसी बात कहने की गलती कर दी जिसे सुनकर आंटी भड़क उठी। वह खुलेआम रिपोर्टर की क्लास लगाती हुई नजर आई। जरा सी देर में वह औकात तक दिखाने की बात करने लगी। यह Viral Video वाकई काफी मजेदार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में वायरल वीडियो में सामने आई महिला
Viral Video में रिपोर्टर पूछता है कि अगर नरेंद्र मोदी हार गए तो क्या होगा। इस पर महिलाओं की झुंड उस रिपोर्टर पर टूट पड़ती है लेकिन एक महिला तो अपना आपा ही खो देती है। वह कहती है कौन सी जगह से देख रहे हो। वह सबको चुप करती है और रिपोर्टर से कहती है, “कहां से सपना देखे हो कहां के हो तुम।” वायरल वीडियो में आंटी यह कहती हुई नजर आती है कि “तुम्हारी औकात क्या है कि तुम यह शब्द बोले हो कैसे। तुम ऐसा बोल कैसे सकते हो। हम औरत अगर घर को संभाल सकते हैं तो वह तो मेरा भाई है कंधे से कंधा मिलाकर संभाल लेंगे। तुम जैसे की जरूरत नहीं है समझे कि नहीं चलिए जाइए यहां से।”
Viral Video को देखने के बाद यूजर्स लेने लगे जमकर चुटकी
वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। घर के क्लेश x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 6000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और एक यूजर ने कहा आंटी ने क्लेश कर दिया तो एक ने कहा बवाल कर दिया तो एक यूजर ने कहा यह क्लेश है जो भारत को चला रहा है। एक ने कहा प्रश्न का जवाब टॉप की गोली से। एक यूजर ने लिखा बहुत सही। एक यूजर ने कहा लेडी होंडा तो एक ने कहा दबंग निकली ये तो। बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।