Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: Reel के लिए मां ने मासूम बच्ची को धमकाते हुए...

Viral Video: Reel के लिए मां ने मासूम बच्ची को धमकाते हुए रुलाया, यूजर बोला ‘ये औरत इसकी मां बनने लायक नहीं है ‘

Date:

Related stories

Viral Video: इंटरनेट पर एक मासूम बच्ची का वायरल वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें उसकी मां उसे डांट रही है और माफी मंगवा रही है। बच्ची पर डांट का इतना ज्यादा असर पड़ता है कि, वो कांपते हुए रोना शुरु कर देती है। महिला जब इस मासूम को रुला रही थी तो वो वीडियो भी रिकॉर्ड कर रही थी। मासूम मां की इस हरकत को यूजर्स रील के पालगपन से जुड़ा हुआ देख रहे हैं। यही वजह है कि, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और वो कह रहे हैं कि, इस मासूम क्यूट बच्ची की मां बनने लायक ये औरत नहीं है।

जरा सी गलती पर मां ने बच्ची को रुलाया

ये Viral Video सोशल मीडिया पर Ghar Ke Kalesh हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटी सी बच्ची ने अपनी मां की लिपस्टिक को खराब कर दिया है।

Watch Video

जिसकी वजह से महिला उसे डांट रही है और खुद से बात ना करने के लिए बोल रही है। मां का बच्ची के प्रति जो व्यवहार है वो काफी रुड है। यही वजह है कि, बच्ची पहले तो कांपती है और फिर रोना शुरु कर देती है। बच्ची की आंखों से जब आंसू छलकने लगते हैं तो उसकी मां कान पकड़कर सॉरी कहने को बोलती है। बेचारी बच्ची खौफ में आकर ये करती भी है। इसके बाद अपनी मां का हाथ भी चूमती है। जब ये सबकुछ हो रहा था तो महिला इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी। लोगों को लगा वो ये सबकुछ इंस्टाग्राम रील के लिए कर रही है।

Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 14 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है।

Watch Video

इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 3 लाख 90 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये औरत इसकी मां बनने लायक नहीं है ‘। दूसरा लिखता है कि, “इस बच्ची की मां तो थप्पड़ मारने चाहिए वो इस क्यूट बच्ची को रुला रही है”। तीसरा लिखता है, “इतनी देर में तो एक पिता अपना दिल बच्ची के हाथ में रख देगा।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories