Tuesday, April 29, 2025
HomeViral खबरViral Video: विशालकाय मकड़ी ने चिड़िया को बनाया निर्मम शिकार, जहर से...

Viral Video: विशालकाय मकड़ी ने चिड़िया को बनाया निर्मम शिकार, जहर से मारने के बाद भी लाश के साथ दिखाई बर्बरता

Date:

Related stories

Viral Video: मकड़ी तो अपने देखी ही होगी जो आमतौर पर घरों में भी पाई जाती है। मकड़ियां अपनी शानदार जाल बुनाई के लिए जानी जाती है जिसके इस्तेमाल से ये मक्खी मच्छर कीड़े मकोड़ों आदि जैसे अपने शिकार को फांसती है और फिर इसे अपना भोजन बना लेती है। पूरी दुनिया में हजारों किस्म की मकड़ियां पाई जाती है और आज हम जिस मकड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे है वो आपको दहशत में डाल सकती है। हम बात कर रहे है टैरेंटुला मकड़ी के बारे में जो देखने में ही खतरनाक लगती है पर हैरानी की बात ये है इसे बहुत से लोग पालतू की तरह पालते भी है। हाल ही में Tarantulas मकड़ी का एक Video सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है जिसमें इसने एक अच्छी खासी चिड़िया को अपना शिकार बना लिया।

रोंगटा खड़ा कर देगा मकड़ी और चिड़िया का यह खतरनाक Viral Video

ये वायरल वीडियो कमजोर दिल वालों के रोंगटे खड़े कर सकता है और इसमें विशालकाय टैरेंटुला मकड़ी बेरहम तरीके से चिड़िया को मारकर उसका खून चूस रही है। बता दें ये Tarantulas मकड़ी आकार में काफी बड़ी होती है और इनके पैरों पर घने काले बाल होते है। शरीर में भारी भरकम होने की वजह से ये मकड़ियां जाल नहीं बुनती और घात लगाकर अपने शिकार का इंतजार करती है। जैसे ही शिकार इनके नजदीक आता है तो ये शिकार को दबोच लेती है। इसके बाद ये शिकारी मकड़ियां अपने जहर का इस्तेमाल कर अपने शिकार को पैरालाइज कर देती है जिससे वो इनकी पकड़ से निकल कर न भाग सके। Viral Video में जैसे ही शिकार चलने फिरने लायक नहीं रहता ये उसे निगलना शुरू कर देती है।

चिड़िया का दोगुना साइज भी नहीं आया मकड़ी के आतंक के आगे काम

आमतौर पर टैरेंटुला मकड़ियां छोटे शिकारों पर निर्भर रहती है जैसे चूहे, कीड़े मकोड़ों आदि पर अगर बड़ा शिकार भी इनके हाथ आ जाए तो ये बेरहमी दिखाने में पीछे नहीं है। @TheeDarkCircle x से शेयर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है चिड़िया का साइज मकड़ी से लगभद दोगुना है पर अपने ताकतवर पंजों से मकड़ी ने उसे आराम से जकड़ा हुआ है। ये मकड़ियां बड़े शिकार का पूरा खून चूस कर उसकी बॉडी को छोड़ देती है और छोटे शिकारों को साबुत निगल जाती है। इनका जहर शिकार के लिए जितना घातक होता है पर इनके लिए वो पाचन में मदद करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories