Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी कि, बेटियां अपने पिता के सबसे करीब होती हैं। काफी सारे लोग इस बात को मानते भी हैं। इसी लगाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक बच्ची अपने पिता को डांसर के साथ गंदी हरकत करते हुए देख लेती है। उसके बाद वो अपने ही पिता को सार्वजनिक तौर पर पीटने लगा जाती है। इतना ही नहीं वो अपने बाप पर थूकती भी है। इतनी छोटी बच्ची के इस गुस्से और आदमी की अश्लील हरकत पर लोगों की राय बट गई है।
पिता की गंदी हरकत पर बेटी हुई आग बबूला
ये वायरल वीडिो कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक रुप में कोई भी जानकारी नहीं है। लेकिन इसे fem.social नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी किसी पार्टी में डांसर के ब्लाउज में पैसे डाल रहा होता है। आदमी की हरकत को देख उसकी छोटी सी बच्ची भड़क जाती है। पिता को देख पहले तो वो गुस्सा जताती है। इसके बाद मारना शुरु कर देती है। इतना ही नहीं वो अपने पिता के मुंह पर थूक भी देती है। बेटी की इस हरकत पर उसका पिता हंसने लग जाता है। लेकिन मां दंग होकर देखना शुरु कर देती है।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे बच्ची की तारीफ
पिता की हरकत पर गुस्सा करती इस बच्ची के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बच्ची का पिता पर थूकना अच्छा था’। दूसरा लिखता है, ‘बहुत अच्छा किया, इसे वो जिंदगी भर याद रखेगाट। तीसरा लिखता है, ‘अगर पति को लगे कि उसने जो किया वह मज़ेदार है और पत्नी इस पर कोई आपत्ति नहीं कर सकती तो पत्नी के लिए बहुत बुरा लगता है। छोटी लड़की बहादुर है, उम्मीद है कि वह कभी इस तरह की आदत में नहीं आएगी’ । इस वीडियो को देख यूजर्स बच्ची की तारीफ कर रहे हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।