Viral Video: आमतौर पर कछुए को देखकर यही कहा जाता है कि यह सबसे सुस्त जीव है। हालांकि इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप यह नहीं कहेंगे क्योंकि मगरमच्छ से भी बड़ा और गॉडजिला से भी भयानक इस कछुए को देख गॉडजिला की भी बोलती बंद हो सकती है क्योंकि यहां वह जिस तरह से शिकार करता नजर आया शायद आपकी भी आंखें चौंधिया जाए। सोशल मीडिया पर यह एनिमल वायरल वीडियो में निश्चित तौर पर कछुए की करामात देख आप शॉक्ड रह जाएंगे। वाइल्डलाइफ यूजर्स Alligator Turtle के इस कारनामे को देख खूब एंजॉय करेंगे ।
Animal Viral Video में देखें क्या हुआ
Viral Video की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि मछलियों के बीच एक कछुआ नजर आ रहा है जो दिखने में काफी खतरनाक है। वहीं वह पहले चुपचाप अपने शिकार की तलाश में है लेकिन उसे देखने के बाद इस बात का जरा भी अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं कि अगले ही पल वह चुपचाप शिकार को निगल जाएगा। एनिमल वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे एक मछली जब सामने से गुजरती है तो कछुआ उस पर बिना देर किए अटैक करता है और उसे मुंह में ले लेता है।
Viral Video में कछुए की करामात देख हिल जाएंगे आप
@TheeDarkCircle X से शेयर Animal Viral Video को देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा, “खतरनाक।” एक ने कहा गॉडजिला। एक ने कहा यह तो भयावह था। एक यूजर ने कहा ओमजी मैं तो डर गया। बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी बात रखने में पीछे नहीं है। इस वीडियो को 70000 व्यूज मिल चुके हैं और एक ने कहा इस Alligator Turtle कहते हैं। एक ने कहा भूत की तरह कछुआ। एक ने लिखा डरावना तो एक ने कहा आश्चर्यजनक। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप निश्चित तौर पर यह तो नहीं कहेंगे कि कछुए स्लो होते हैं क्योंकि इनकी भी अपनी अपनी प्रजाति है।
इस Viral Video में आपकी नजरें हटेगी और यह कछुआ अपना शिकार कर लेता है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।