Viral Video: बस और ट्रेन में भीड़ को लटकते हुए यात्रा करते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन ऐसा नजारा शायद ही कभी देखा हो, जब ट्रेन में बैठने के लिए लोग अंदर बैठे यात्रियों पर ही बांस के डंडे बरसाने लगे और उन्हें जख्मी करने की कोशिश करने लगें। ये बात पढ़ने में ही काफी हैरतअंगेज लग रही है, सोचिए जिनके साथ ये घटना हुई होगी, उनकी क्या होलत होगी? आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें बाहर खड़े लोग ट्रेन में बैठने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं और अंदर बैठे यात्रियों पर डंडे बरसा रहे हैं।
ट्रेन में बैठे यात्रियों पर भीड़ ने बरसाए डंडे
इस Viral Video पर फिलहाल रेलवे ने एक्शन ले लिया है। यात्रियों के द्वारा क्रूरता की हदें पार करता ये वीडियो एक्स पर Ranvijay Singh नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
Watch Post
इसके साथ ही कै कैप्शन में लिखा है कि, “भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ। दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए।”
इस कैप्शन से पता चलता है कि, मामला बिहार का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, रेलवे प्लटफॉर्म पर खड़ी भीड़ यात्रियों को भगाने के लिए अंदर बांस के डंडे डाल रही है और मार रही है। ये क्रूरता काफी डरा देने वाली है। हैरानी की बात ये है कि, जब ये सबकुछ यात्रियों के साथ हो रहा था तो किसी ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की है।
Viral Video पर रेलवे ने लिए एक्शन
अभी तक ये सामने नहीं आ सका है कि, ये घटना कौन से रेलवे स्टेशन और ट्रेन की है। लेकिन ये वायरल वीडियो यूजर्स को काफी चौंका रही है। इस घटना पर रेलवे ने एक्शन ले लिया है। RailwaySeva ने एक्स पर लिखा है कि, ‘मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और रेल सुरक्षा बल के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।’ वीडियो को देख यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘जनता को बस लड़ना होगा’। दूसरा लिखता है कि, ‘बिहार की भूमि इन लोगों की शुक्रगुजार रहेगी’।