Viral Video: अगर आप घर में किसी जानवर को पनाह देते हैं तो इसका ख्याल रखना भी आपका कर्तव्य है। यह सच है कि उनके लिए आपके सिवा दुनिया में कोई नहीं है। ऐसे में अगर आप जरा भी लापरवाही करते हैं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। ऐसे में उन चीजों को करने से हमेशा बचने की जरूरत होती है जिससे मासूम की जान खतरे में पड़ सकती है। इस सब के बीच यह वायरल वीडियो देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका खून खौल उठेगा। आप भी यही सोचेंगे कि इस तरह की लापरवाही आखिर क्यों। वीडियो शॉक्ड कर देगा क्योंकि मालिक खुद मासूम को धक्का देता प्रतीत हो रहा है। आइए देखते हैं Viral Video और ट्रेन में जा रहे पेट डॉग के साथ आखिर क्या हुआ।
क्या वायरल वीडियो में कुत्ते के मालिक से हुई बड़ी गलती
Viral Video की बात करें तो ट्रेन के अंदर शख्स एक कुत्ते को छोड़ते हुए नजर आता है। वह उसके रस्सी को हाथ में लेता है लेकिन कुत्ता तेजी से दौड़कर गेट से बाहर निकल जाता है। ट्रेन के नीचे वह पटरी पर गिर जाता है। वायरल वीडियो में कुत्ता और उसका मालिक एक दूसरे को सिर्फ देखते रह जाते हैं। बेचारा कुत्ता ट्रेन के साथ आगे दौड़ने लगता है लेकिन उसे नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है। Viral Video आपको शॉक्ड कर देगा क्योंकि यहां कुत्ते का मालिक से दोबारा मिलन हो पाया यह नहीं यह नहीं बताया गया। वीडियो का अंत आपको झकझोर देगा जैसे कुत्ता ट्रेन के पीछे भाग रहा था।
लोगों ने लगाई शख्स की लापरवाही पर लताड़
@RVCJ_FB X से शेयर Viral Video पर एक यूजर ने कहा, “अगर देखभाल नहीं कर सकते तो पेट को घर लाते ही क्यों हैं।” एक यूजर ने कहा नहीं संभाल सकते तो पहले लाते ही क्यों हो शौक पूरा किया और फेक दिया। यह वीडियो वाकई इमोशनल है। डॉग लवर्स को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है क्योंकि यहां जिस तरह से मासूम के साथ अंजाम हुआ वह देख किसी का भी दिल कांप उठे। यही वजह है कि वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मालिक को लताड़ लगाते हुए नजर आए। x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।