Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: ’महाराष्ट्र में कैसे रहती तू’ हिन्दी बोल रही लड़की को...

Viral Video: ’महाराष्ट्र में कैसे रहती तू’ हिन्दी बोल रही लड़की को मराठी लड़के ने किया तंग, नीच हरकत देख यूजर बोला ‘सबको पाकिस्तान भेजेंगे क्या?’

Date:

Related stories

Viral Video: पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र से हैरान करने वाला मामले सामने आ रहे हैं। यहां पर लोकल मराठी बोलने वाले लोग हिन्दी बोलने वालों को जबरदस्ती अपनी भाषा बोलने पर मजूबर करते हैं। इस तरह की वीडियो अकसर लोगों को विचलित कर देती हैं। लेकिन इस तरह के मामले फिलहाल अभी तक तो थमते हुए नहीं दिख रहे हैं। एक और वायरल वीडियो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की को एक लड़का जबरन अपनी भाषा बोलने को मजूबर कर रहा है और बोल रहा है कि, महाराष्ट्र में कैसे रहती तू? युवक की इस हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

हिन्दी बोल रही लड़की को मराठी युवक ने किया परेशान

इस Marathi Language vs Hindi भाषा विवाद से जुड़ा ये Viral Video सोशल मीडिया पर खुरपेंच नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही भाषा के नाम पर लोगों को परेशान करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए लिखा है कि, “भारत सरकार से निवेदन है कि राज ठाकरे के इन भाषा योद्धाओं को सीमा पर भेजिए ,ये गली मोहल्ले नुक्कड़ में गरीब मजदूर और महिलाओं के सामने योद्धा बनते हैं , इनकी ऊर्जा का इस्तेमाल गलत दिशा में हो रहा है ।”

Watch Video

महाराष्ट्र किस जगह और कब का ये वीडियो है, इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं है। लेकिन इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि, एक लड़का हिन्दी बोल रही लड़की का शोषण कर रहा है। इसके साथ वो पूछ रहा है कि जब तुझे मराठी नहीं आती है तो ’महाराष्ट्र में कैसे रहती तू ?’ लड़की बोल रही है कि, उसे मराठी नहीं आती है और उसका घर यहीं पर है। लड़की के ये कहते ही युवक उसका नाम पता पूछने लग जाता है।अब यही तीखी बहस सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

ये वायरल वीडियो एक्स पर 12 मई यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर नें 33 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, “मुझे भी मराठी नहीं आता, लगभग 130-135 करोड़ भारतीयों को मराठी नहीं आता। सबको पाकिस्तान भेजेंगे क्या?जब वीर मराठाओं ने झांसी, ग्वालियर, इंदौर और बड़ौदा जैसे शहरों में रियासत बनाई, इनको तब गुजराती, बुंदेली आती थी क्या?ये दो चार चोमू लोग पूरे वीर मराठा समुदाय को बदनाम कर रहे हैं।” दूसरा लिखता है, “माननीय भारत सरकार से नम्र निवेदन है राज ठाकरे जी के भाषाई कमांडो दस्ते को जल्द से जल्द सीमा पर भेजा जाए।” तीसरा लिखता है, “माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र जी!हिन्दी राष्ट्रीय भाषा है और महाराष्ट्र में चंद गुंडे लोग हिन्दी भाषियों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं इनको तुरन्त प्रभाव से रोकिए”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories