Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा चतुराई दिखाना भारी पड़ जाता है। ये बात आपने काफी सुनी होगी, आज देख भी लीजिए। Social Media पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी ने बैठे-बैठे अपनी बीवी से सेवा करवाने का एक ऐसा जुगाड़ निकाला , जिसमें वो कामयब हो जाता है। लेकिन तभी अंत में कुछ ऐसा होता है। जिसकी वजह से वक्त और जज्बात बदल जाते हैं। इसमें Pati Aur Patni की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये एक Funny Video है। इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।
बीवी से झूठ बोलकर सेवा करवाना पति को पड़ा भारी
ये Viral Video इन दिनों Instagram Reel पर जमकर देखा जा रहा है। इसे Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है।
Watch Video
वीडियो में दोनों कैरेक्टर काफी अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी के पैरे में चोट लगी हुई है और वह आराम से सोफे पर बैठा हुआ है। इस दौरान उसकी पत्नी खाने के साथ-साथ जमकर प्यार लुटा रही है। बीवी को देखकर लगता है कि, वह अपने पति से बहुत प्यार करती है। यही वजह है कि, वह उसके खाने से लेकर चलने तक का ध्यान रखे हुए है। लेकिन तभी पति के झूठ का भांडा फूट जाता है। दरअसल, आदमी जैसे ही उठाता है तो वह चोट वाले पैर से ही चलना शुरु कर देता है। इस दौरान उसकी बीवी देख लेती है और जोरदार थप्पड़ मार देती है।
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं। इसे rtalwar1962 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 दिन पहले अपलोड किया गया है। इस पर 1200 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वही, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘इस राज को राज ही रहने देना चाहिए था भाई’। दूसरा लिखता है, ‘बेचारी अच्छा काम कर रही थी’। वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।