Viral Video: तलाक लेने आए कपल की शादी तुड़वाकर दुल्हन से साथ सात फेरे लेने के लिए वकील तैयार हो गया। जी हां, इसे वायरल वीडियो आपको अंत तक हंसने के लिए मजबूर कर देगा लेकिन वकील ने जो किया वह जानने के बाद शायद आपके भी मुंह से यही निकले ये क्या बात हुई। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि Viral Video देखने के बाद आप भी यही कहेंगे। यही वजह है कि इस वीडियो पर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं। जहां इस वायरल वीडियो की शुरुआत एक तलाक लेने वाले कपल से होती है तो वहीं बाद में वकील जो कहता है उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Viral Video में तलाक लेने आई महिला से शादी के लिए तैयार हुआ वकील
वायरल वीडियो को सिर्फ मस्ती और मजाक के लिए बनाया गया है जहां एक पति पत्नी वकील के पास पहुंचते हैं। पति कहता है वकील साहब मुझे अपनी पत्नी से डिवोर्स चाहि।ए इस पर वकील पूछता है लेकिन क्यों? इस पर पति कहता है क्योंकि पिछले 5 महीने से मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है। इस पर वकील को झटका लगता है और वह कहता है क्या पिछले 5 महीने से बात नहीं की है तू इसको डिवोर्स दे मैं इससे अभी शादी करने के लिए तैयार हूं। अरे भाई किस्मत से मिलती है ऐसी बीवी।
लोगों ने वायरल वीडियो को देखकर कहा मजेदार
वहीं वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि वकील तुरंत कागजात तैयार करने लगता है और हस्ताक्षर करने के लिए कहता है। इस वीडियो को 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इसे 24 मई को
lakhanghotkar01 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया। लोग इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा क्विक रिस्पांस तो एक ने कहा वाह क्या बात है। ठरकी वकील कैप्शन के साथ Viral Video शेयर किया गया तो वहीं इस पर एक यूजर ने कहा मजा आ गया इसका नेक्स्ट पार्ट भी चाहिए। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं वाकई मजेदार है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।