Viral Video: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को लेकर आजकल कई मजेदार वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे जिसे कंटेंट क्रिएटर सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए शेयर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर से चर्चा में है जहां पत्नी की गैर मौजूदगी में पति पड़ोसन के साथ घर में था लेकिन जब घर में डाका पड़ा तब उसे कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा जो देखकर शायद आपकी हंसी ना रुकेगी। Viral Video आप अंत तक देखें क्योंकि असली ट्विस्ट तो अंत में है। पड़ोसन और बीवी के इस दांव पेंच को समझने के लिए आपको वीडियो का अंत जरूर देखना होगा।
वायरल वीडियो में पत्नी से बचने के लिए पति ने डाकुओं से कहीं ये बात
Viral Video में आप देखेंगे कि एक शख्स हाथ जोड़कर कुर्सी के बगल में बैठा हुआ है तो वहीं एक महिला के मुंह को बांधकर उस पर गोली ताने हुए दिखाई दे रहा है। डकैत कहता है कि बता तेरे घर में जितना भी कीमती सामान है वह कहां पर है। सोना चांदी पैसा। इस पर हाथ जोड़े हुए वहां बैठा शख्स कहता है, “हां हां भाई साहब आपको जो भी चाहिए सोना चांदी पैसा सब ले लो आप चाहो तो मैं यह घर भी आपके नाम कर देता हूं। लेकिन इसे छोड़ दो।” वायरल वीडियो में डकैती करने आया शख्स चौक जाता है।
पति पत्नी के खौफ में डाकू को सब लुटाने के लिए Viral Video में हुआ तैयार
डकैत वायरल वीडियो में उस महिला से कहता है कि अरे वाह तेरा पति तुझे कितना प्यार करता है। इस पर वहां मौजूद पति कहता है, “अरे काहे का प्यार भाई साहब मेरी बीवी 10 मिनट में आने वाली है यह तो पड़ोसन है। इसे जाने दो भाई साहब वरना मेरी बीवी मेरी जान ले लेगी भाई साहब। यह घर ले लो सोना ले लो चांदी ले लो।” Viral Video वाकई काफी मजेदार है जहां बेचारा पति पत्नी से जान बचाने के लिए पड़ोसन के नाम पर सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार होता है। lakhanghotkar01 इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को एक लाख 71000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 6.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।