Viral Video : पति और पत्नी का रिश्ता काफी मजेदार होता है.यही वजह है कि, जब भी कोई कंटेंट क्रिएटर इन पर फनी वीडियो या फिर कोई लड़ाई झगड़े वाली वीडियो बनाता है तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और यूजर्स के द्वारा काफी पसंद की जाती है. ऐसे ही एक कंटेंट क्रिएटर की तरफ से पति और पत्नी के रिश्ते को लेकर एक वीडियो बनाई गई है.यह वीडियो काफी फनी है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी और महिला की चतुराई के फैन हो जाएंगे.दरअसल, इस वीडियो में एक बीवी अपने पति के दिल से कुछ ऐसे राज निकलवाने में कामयाब हो जाती है, जिसे कहते हुए भी वह 100 बार सोचेगा. महिला की चतुराई को देखकर लोग उसकी तारीफ करने लगे हैं.
चतुर पत्नी ने पति से उलवाए राज
वीडियो में पत्नी पूछ रही है कि आज से हम दोनों बेस्ट फ्रेंड है तो पति बोलता है ठीक है. इस पर पत्नी बोलती है कि जब हम दोस्त बन गए तो हमें कोई भी बात एक -दूसरे से नहीं छिपानी चाहिए.इसलिए जल्दी से बता दो कि तुम कितने लोगों को पसंद करते हो पति बोलता है कि नहीं.. नहीं मैं सिर्फ तुमको ही पसंद करता हूं,लेकिन बीवी बोलती है कि मैं तो तुम्हारे अलावा तीन और लोगों को पसंद करती हूं.इस पर पति बोलता है कि जब तुम इतना खुलकर बोल रही हो तो चलो मैं भी तुम्हें बता देता हूं. यह दोनों पर्ची पर अपने पसंदीदा लोगों के नाम लिखते हैं पहले महिला की पर्ची पति ले लेता है और उसे पर लिखे नाम को पढ़ता है, जिसमें लिखा होता है कि मेरे बच्चों के पिता… मेरे अब्बा के दामाद और मेरे भाई के जीजा यानी कि इन तीनों ही रिश्तो में सिर्फ उसके पति का ही नाम होता है.
इस पर वह अपने पति से भी पर्ची को मांगती है, जिसे पहले तो पति देने से मना करता है, लेकिन बीवी के फोर्स करने पर वह दे देता है. इस पर्ची में महिला के ही तीन रिश्तेदारों की लड़कियों के नाम लिखे होते हैं,जिसे देखकर महिला को गुस्सा आ जाता है वह बोलती है कि तुम फंस चुके हो तुम्हें क्या लगता है मैं बच्चों वाले गेम खेलूंगी. अब मैं इन तीनों लड़कियों से राखी बंधवाउंगी.
Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो को देखने वाला लोग बोल रहे हैं कि,बेचारा पति फंस गया है तो वही इस महिला को लोग काफी इंटेलिजेंट बताते हुए बोल रहे हैं कि, भाभी समझदार हो गई हैं,. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को feelmuneeb नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया इस पर कई सारे लाइक और कमेंट आ रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी है और मजेदार है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।






