Viral Video: रील्स को लेकर लोगों के बीच खुमार आजकल काफी हद तक बढ़ता जा रहा है। उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं होती है कि लोग उनके बारे में क्या बोल रहे हैं बस लोगों के बीच पापुलैरिटी हासिल करने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जहां एक लड़की रील्स बनाती हुई नजर आई। वह लोगों की भीड़ को दीवानी बना रही थी लेकिन तब अचानक उसकी मां वहां पहुंची। फिर जो हुआ वह देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। यह Viral Video आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है।
वायरल वीडियो में जबरदस्त डांस से लोगों पर लड़की चला रही जादू
Viral Video में आप देखेंगे कि एक लड़की भीड़ के आगे जबरदस्त डांस कर रही है। इस दौरान वह कुर्ता सेट में नजर आई। हालांकि इस दौरान उनके डांस को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं। लड़की को यह खबर भी नहीं थी कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। जहां एक तरफ उसके डांस को देख वहां मौजूद भीड़ खूब झूम रही थी तभी बुर्का पहन कर कथित तौर पर उसकी मां आती है और उसकी बैंड बाजा देती है। वायरल वीडियो में जबरदस्त डांस से जलवा दिखा रही लड़की अपनी मां को देख वहां से रफूचक्कर हो जाती है।
Viral Video में थप्पड़ क्लेश पर लोग लेने लगे चुटकी
@gharkekalesh X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “भीड़ में नाचते हुए इंस्टा डील रिकॉर्ड करने पर मां और बेटी के बीच थप्पड़ क्लेश।” वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि मां के डर से कैसे लड़की वहां से स्टारडम छोड़ भाग जाती है। इस वीडियो को 60000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, “चप्पल निकालो चाची।” तो एक ने कहा यह क्लेश मजेदार था। एक ने कहा अरे रुक जाओ दीदी आपके फैन का क्या होगा। एक ने कहा यह तो खेला हो गया। इस Viral Video को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।