Viral Video: ईश्वर ने इंसान तो बहुत बनाए हैं लेकिन इंसानियत कुछ ही लोगों में देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, एक किसान अपने अंधे हो चुके बैल को कई वर्षों से पाल रहा है। वह इस बैल की नि-स्वार्थ सेवा कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बैल की केयर करते हुए किसान ने बताया कि, उसके पालतू जानवर को कैंसर हो गया था। काफी लोगों ने इसे बेच देने की सलाह दी लेकिन, उसने इसे पालना चुना।
किसान और बैल की दिल छूने वाली कहानी
ये दिल छू लेने वाली Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BBC News Hindi पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “मैं इसकी आंखें बन चुका हूं। एक आंख मेरी अपने लिए है और दूसरी आंख मेरे बैल सोन्या के लिए’ एक किसान और उसके बैल की दोस्ती की कहानी…।” ये घटना महाराष्ट्र की है। यहां के सोलापुर जिले के वलूज गांव में एक किसान पिछले कई सालों से अपने अंधे बैल सोन्या को पाल रहा है। किसान ने बताया है कि, बैल को कैंसर हो गया था। जिसकी वजह से बेजुबान की आखें निकलवानी पड़ी । इस दौरान काफी लोगों ने इसे बेचने की सलाह दी लेकिन ,मैंने और मेरे परिवार ने इसे पालना चुना। किसान ने बताया है कि, वह 12 साल से इस पालतू जानवर की केयर कर रहे हैं। सोम्या हमारी गाय का बच्चा है, हम उसे ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं।
Viral Video देख यूजर्स कर रहे किसान की तारीफ
इस वायरल वीडियो को एक्स पर बीबीसी ने 25 फरवरी को अपलोड किया था। इस पर अभी तक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘यही लोग स्वर्ग जाएंगे’। दूसरा लिखता है कि, ‘बहुत ही नेक काम किया है , आपको सलाम’। तीसरा लिखता है कि, ‘एक किसान ही समझ सकता है बैल की भूमिका।’