Viral Video: सोशल मीडिया का बादशाह बनने के लिए लोग कुछ भी तैयार है। व्यूज , लाइक और शेयर का चस्का उन्हें कुछ ऐसा लग चुका है कि, वह अनोखी वीडियो बनाने के लिए अपनी जान की भी फिक्र नहीं करते हैं। इसके साथ ही कभी-कभी दूसरों लोगों के साथ भी गलत कर जाते हैं। एक ऐसे ही सनकी YouTuber का वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह वीडियो बनाने के लिए चलती ट्रेन में यात्री के थप्पड़ मार रहा है और इस शर्मनाक घटना को अंजाम देकर काफी हंस भी रहा है।
व्यूज पाने के लिए YouTuber ने निकाला सनकी तरीका
इस सनकी यूट्यूबर का वायरल वीडियो एक्स पर UttarPradesh.ORG News नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” एक यूट्यूबर, जो सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए चलती ट्रेन में यात्रियों को थप्पड़ मार रहा था, को आखिरकार उसकी हरकतों का सबक मिल गया। रेलवे सुरक्षा बल RPF INDIA ने त्वरित कार्रवाई कर इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर लगाम लगाई। ‘
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कम उम्र का लड़का चलती हुई की रेल की खिड़की पर बैठे अंकल को जोर का थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वीडियो की तरफ इशारा करते हुए हंस रहा है। जैसे ही इस शर्मनाक हरकत पर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी वैसे ही तुरंत एक्शन लिया गया।
Viral Video के बाद लड़के ने शर्मनाक हरकत पर मांगी माफी
रेलवे पुलिस के द्वारा इस सनकी यूट्यूबर पर एक्शन ले लिया गया है। जिसके बाद लड़के ने वीडियो जारी करते हुए खुद ही बताया है कि, वह एक यूट्यूबर है और व्यूज पाने के लिए ऐसा करता है। वह अपनी गलती मान रहा है और बता रहा है कि, आज के बाद वह कभी भी ऐसा नहीं करेगा। लड़के के इस माफीनामें और गंदी हरकत करने वाले वीडियो को एक्स पर 28 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर कुछ ही देर में 26000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।