Home Viral खबर Viral Video: कार के सनरुफ पर बच्चा खड़ा करना माता-पिता की बना...

Viral Video: कार के सनरुफ पर बच्चा खड़ा करना माता-पिता की बना सबसे बड़ी भूल, देखें कैसे मासूम हुआ खौफनाक हादसे का शिकार?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें बच्चा कार के सनरुफ पर खड़ा है, लेकिन तभी वो हादसे का शिकार हो जाता है. ये वीडियो काफी डरावनी है.

Viral Video: Picture Credit: ThirdEye x

Viral Video:कार के सनरुफ पर खड़े होकर अकसर लोग मौसम का मजा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चा कार सनरुफ पर खड़ा है और मस्ती कर रहा है. लेकिन तभी वो हादसे का शिकार हो जाता है. ये घटना काफी मन को विचलित करने वाली है. इसके साथ ही उन लोगों को सीख देना वाली भी है जो कि, बिना किसी सावधानी के कार के सनरुफ पर खड़े हो जाते हैं.

सनरुफ पर खड़े होकर मस्ती करना बच्चे को पड़ा भारी

ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ThirdEye नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है.

नोट: इस घटना का वीडियो विचलित करने वाला है देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

इसमें देखा जा सकता है कि, एक बच्चा लाल रंग की कार की छत पर सनरुफ खोलकर खड़ा है. वो मस्ती कर ही रहा होता है कि, तभी कार एक लोहे की रॉड के नीचे से निकलती है और बच्चे का सिर उसमें टकरा जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है बच्चे की गर्दन को तेज झटका लगा है और मुड़ गई है. इस दौरान अगर माता-पिता ने थोड़ी सी सावधानी बरती होती तो इस तरह के हादसे से बचा जा सकता था.

Viral Video रुह कंपा रहा

कार के सनरुफ पर हुए हादसे का ये वायरल वीडियो काफी विचलित करने वाला है. इसे एक्स पर 7 सितंबर को अपलोड किया गया है. इस पर 2 लाख 26 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.ये घटना कब और कहां की है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन ये वीडियो काफी डराने वाला है. वीडियो को देख एक यूजर लिखता है, सनरुफ बहुत ही बेकार फीचर है इसे भारत में बैन होना चाहिए. दूसरा लिखता है, ये माता पिता की बेवकूफी है. तीसरा लिखता है, ये बहुत ही खतरनाक है, उम्मीद है बच्चा ठीक होगा.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version