Viral Video: इंसानों के पागलपन से जुड़े हुए आपने कई किस्से और वीडियो को देख होगा. लेकिन यकीन मालिए ये सबसे अलग और अनोखा है. क्योंकि इसमें एक आदमी जंगल के राजा शेर के मुंह पर चप्पल मार रहा है. आप इसे हिम्मत कहें या फिर पागलपन का नेक्सट लेवल लेकिन ये काफी चौंका देने वाला है. सोशल मीडिया पर शेरों को पीटने वाले इस आदमी का वीडियो काफी देखा जा रहा है. कुछ लोगों को लग रहा है कि, आदमी ट्रेनर होगा लेकिन जिस तरह से वो शेरों के मुंह पर चप्पल मार रहा है वो काफी सोच में डाल देने वाला है.
आदमी ने शेरों को चप्पलों से मारा
इस Viral Video को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी जंगल में शेर के ऊपर चप्पल मार रहा है. इस दौरान शेर हमला करने की जगह डर रहा है. ऐसी लग रहा है, मानों खूंखार शिकारी अपनी सारी ताकत भूल गया है. इस वीडियो में एक साथ कई सारी क्लिप को जोड़ा गया है, लेकिन इन सभी की खास बात ये है कि, जंगल के राजाओं के मुंह पर चप्पल लगातार मारी जा रही है और वो कुछ कह भी नहीं रहे हैं.
Viral Video देख यूजर को आयी सैंडल की पावर की याद
आदमी के द्वारा बेजुबान शिकारियों के साथ किया जा रहा ये व्यवहार काफी गलत है. ये व्यक्ति कौन है? और ये वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड की गई है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. इस वायरल वीडियो को 5 सितंबर को एक्स पर अपलोड किया गया था. इस पर 41 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ये इन्हें तमीज सिखा रहा है. दूसरा लिखता है, शेर के इतने नजदीक जाना काफी रिस्की है. तीसरा लिखता है, चप्पल की यही पावर है.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।