Viral Video: इंसानियत की दरिंदगी की कोई सीमा नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाले वीडियोज सामने आते रहते हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों को गुस्सा भी आता है और अफसोस भी होता है। लेकिन घटनाएं नहीं रुक रही हैं। एक ऐसा ही दिल को दहला देने वाला वीडियो इंटरनेट पर चर्चाओं में हैं। इसमें एक लड़के ने बेजुबान कुत्ते की बीच से कमर तोड़ दी। कुत्ते की हालत और युवक की क्रूरता को देख यूजर्स के तन-बदन में आ लग गई है। वो एक्शन की मांग कर रहे हैं।
लड़के ने तोड़ी कुत्ते की कमर
ये वायरल वीडियो कब और कहां है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Nehra Ji नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “एक बेजूबान के साथ ऐसी क्रूरता। निर्लज्ज ने कुते की कमर तोड़ दी । ऐसे लोगों को धरती पर रहने का कोई हक नहीं है ,ऊपर की टिकट बना देनी चाहिए।”
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़के ने दरवाजे पर बैठे कुत्ते की कमर तोड़ दी है। जिसकी वजह से बेजुबान लड़खड़ाते हुए सीढ़ियों से गिर रहा है। कुत्ता असहनीय दर्द से चित हो चुका है। वहीं, युवक दरवाजे पर खड़े होकर उसे देख रहा है। सामने से किसी अन्य व्यक्ति ने इस घटना को कैमरे में कैद किया है। इसके साथ ही शिकायत करने की भी बात कही है।
Viral Video देख यूजर्स ने की एक्शन की मांग
इंसानियत की दरिंदगी को दिखाता ये वायरल वीडियो जो भी देख रहा है, उसकी रुह कांप रही है। इस वीडियो को एक्स पर 22 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। इस पर 1 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो देख एक यूजर लिखता है, ‘बहुत ही नीचता कायरता है बेजुबान जानवरों से अत्याचार करना मानवता इंसानियत पर कलंक दाग धब्बा है इस पर कठोर से कठोर ऐक्शन कार्यवाही होनी चाहिए कहा का मामला है ।’ दूसरा लिखता है, ‘पशु एक्ट के नियम ने इसको भी कड़ी से कड़ी सजा हो’। तीसरा लिखता है, ‘भूख बर्दास्त होती कहा है उसी के लिए घर में घुसा होगा जिंदगी भर के अपाहिज बना दिया’।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।