Viral Video: हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो काफी मजेदार होते हैं जिसे कंटेंट क्रिएटर सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं। यह वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाती है। एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे अंत तक देखने के बाद आपके ट्विस्ट भी समझ में आएगी और आपकी हंसी नहीं रुकेगी। जहां बीवी की दोस्त के सामने अपनी पैसे की धौंस जमा रहा था पति लेकिन जब खुद की कीमत बताई गई तब उसे जोरदार झटका लगता है। बीवी ने जिस तरह से अपने पति की बेइज्जती की वह वाकई काफी फनी है और Viral Video आपको खूब हंसाने वाली है।
Husband Wife Viral Video में बीवी की दोस्त के सामने पैसों का धौंस दिखा रहा था पति
वायरल वीडियो की बात करें तो यहां पति और पत्नी को देखकर एक सहेली आती है और कहती है सूट तो काफी बढ़िया है। इस पर बीवी कहती है पूरे 10000 का है मेरे हस्बैंड ने दिलाया है। इस पर दोस्त कहती है तुम्हारा फोन भी अच्छा लग रहा है। ऐसे में पति चुप नहीं रहता और वह कहता है यह भी मैंने दिलवाया है पूरे 1 लाख का है। Viral Video में दोस्त की जागरूकता इतनी बढ़ जाती है कि वह यह भी कहती है कि तुम्हारी घड़ी काफी अच्छी लग रही है। इससे पहले कि बीवी कुछ कहती पति बोल उठता है कि यह वॉच भी मैं दुबई से मंगवाई थी इनके लिए पूरे 50000 की है।
Funny Viral Video में देखें कैसे पत्नी ने कर दी पति की बेइज्जती
इस फनी वायरल वीडियो में दोस्त कहती है यह वॉच भी तुमने दिलवाई है यार सबा तेरा हस्बैंड तो कितना अच्छा है। इस पर बीवी चुप नहीं रहती है और वह कहती है, “यह मेरी मम्मी पापा ने दिलवाया था पूरे 60 लाख के पड़े हैं।” इस पर पति कहता है क्या मतलब है तुम्हारा 60 लाख का तो पत्नी कहती है तुमने दहेज नहीं लिया 60 लाख। जब दोस्त पति से छोटे भाई को लेकर पूछती है तो वह कहता है कि “नहीं मैं अकेला हूं देख ले कुछ हो सकता है तो।” वैसे यह हस्बैंड वाइफ Viral Video केवल फन के लिए बनाया गया है जिसका अंत आपको लोटपोट कर सकता है। यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रिया देखी जा रही है। amirkdboys इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 45000 लाइक्स मिले हैं तो 2.1 मिलियन व्यूज मिले हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।