---Advertisement---

Viral Video: नेक्स्ट जेनरेशन Goat! मंदिर के बाहर बकरे को चढ़ी स्मोकिंग की सनक, नशा करते हुए देख चकराए लोग

Viral Video: क्या कभी आपने बकरे को स्मोक करते हुए देखा है अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आप अपनी नजरे ना हटा पाए। यहां बकरे की स्मोकिंग चर्चा में है।

By: Anjali Wala

On: बुधवार, जनवरी 29, 2025 4:32 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: कहते हैं स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यही वजह है कि हमेशा स्मोक करने वाले को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या कभी आपने किसी बकरे को स्मोक करते हुए देखा है। यह निश्चित तौर पर अगर आपके सामने हो तो आपकी बोलती बंद हो जाएगी। सोशल मीडिया पर एक Video Viral हो रहा है जिसमें एक बकरा निश्चिंत होकर स्मोक करते हुए दिखा तो लोगों के बीच हलचल मच गई। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट में नेक्स्ट जेनरेशन गॉड बता रहे हैं।

Viral Video में धुएं के साथ खेलता दिखा बकरा

@AMAZlNGNATURE X चैनल से शेयर किए गए इस गोट वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा, “नेपाल में बकरी धुआं अंदर और बाहर ले रही है।” वहीं धुएं का नशा करते हुए बकरी को देखने के बाद लोगों की निगाहें चौंधिया गई है और उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बकरा कैसे धुआं सूंघता है और फिर उसे बाहर फूंक कर निकालता है। यह देखकर आपको शायद हैरानी हो लेकिन इस Goat Viral Video ने हर किसी को सतब्ध कर दिया है। बकरे के इस गजब टैलेंट को जिसने भी देखा वह जूम करने पर मजबूर हो गया।

Viral Video को देखने के बाद बकरे के मजे ले रहे यूजर्स

https://twitter.com/beindianmemes/status/1884492125666173383
https://twitter.com/beindianmemes/status/1884492055868760298

इस गोट वायरल वीडियो को फिलहाल एक लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इस पर जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “क्या यह सही है।” एक यूजर ने कहा सिग्मा गोट तो एक ने कहा गोट ऑफ नेक्स्ट जेनरेशन। एक यूजर ने लिखा, “यह कोई बकरा नहीं है यह द गोट है। बाकी यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं और इस Viral Video ने हर किसी को चौंका दिया है।

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखों पर यकीन नहीं होता है। यहां बकरे की करतूत ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Dehradun News

जनवरी 20, 2026

Kiara Advani

जनवरी 20, 2026

kozhikode Suicide Case

जनवरी 20, 2026

Teeth Health

जनवरी 20, 2026

Cancer

जनवरी 20, 2026

Karnataka News

जनवरी 19, 2026