Viral Video: ये बात तो आपने कभी ना कभी जरुर सुनी होगी कि, खूबसूरत चीज अकसर खतरनाक होती है। अब इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दुनिया का सबसे खूबसूरत मगर खतरनाक मलायन ब्लू कोरल सांप किसी दूसरे सांप को खा रहा है। ये इतना ज्यादा जहरीला होता है कि, चंद ही सेकंड में ही कोबरा और वाइपर के साथ-साथ इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है। इसकी ब्यूटी पर इंटरनेट यूजर्स फिदा हो गए हैं।
सबसे जहरीला मगर खूबसूरत मलायन ब्लू कोरल सांप कैमरे में कैद
मलायन ब्लू कोरल सांप का दूसरे स्नेक को जिंदा खाते हुए ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर Naeem Ahmad नाम के हैंडल से पोस्ट किया गाय है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “इतना खूबसूरत कि नज़रें ठहर जाए लेकिन इतना ज़हरीला कि साँसें थम जाएं। यह है मलायन ब्लू कोरल सांप। दुनिया के सबसे चमकीले और खतरनाक साँपों में से एक! इसका नीला शरीर और लाल सिर सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि ये प्रकृति की चेतावनी है — “मुझसे दूर रहो, मैं ज़हर हूँ!” ये मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर और इंडोनेशिया के वर्षा वनों पाया जाता है में। इसका ज़हर Calliotoxin होता है, जो कुछ सेकंड में ही शिकार के नर्वस सिस्टम को बंद कर देता है। ये दूसरे साँपों को भी खा जाता है — यहाँ तक कि विषैले साँपों को भी! इंसानों पर अटैक बहुत कम करता है, लेकिन अगर काट ले तो इसका कोई एंटिवेनम नहीं है। रंग जितने खूबसूरत, खतरा उतना ही गहरा!” इस वीडियो के कैप्शन में सांप की खूबसूरती के बारे में बताया है। इस वीडियो को देख यूजर्स हैरान हो रहे हैं।
Viral Video यूजर्स को कर रहा चकित
ये वायरल वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 28 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 17000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘जितना खूबसूरत उतना जहरीला भी हैट। दूसरा लिखता है, टकभी-कभी सुंदरता भी मौत का दूसरा नाम होती है।ट तीसरा लिखता है, टयह सांप तो बिल्कुल अलग दिख रहा है, कितना चमकीला है यह, ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने इसे अलग से पेंट किया हो।ट इस सांप की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






