Viral Video: बेबसी, मजबूरी और गरीबी बच्चों को समय से पहले बड़ा कर देती है .यह बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन, अब इस वीडियो में भी देख लीजिए .सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक छोटा सा मासूम बच्चा चावल में पानी मिलाकर और नमक छिड़कर सबसे पहले अपनी मां को खिला रहा है और उसके बाद अपना पेट भर रहा है. इस मासूम बच्चे की मां की आंखों में रोशनी नहीं है. यह विकलांग औरत है. बच्चा अपनी मां की बेबसी को बखूबी जानता है. यही वजह है कि, वह मां को जिंदा रखने के लिए खाना दे रहा है.
अंधी मां को खाना खिलाता मासूम बच्चा वायरल
इस Viral Video को Abhimanyu Singh Journalist नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Post
वीडियो में इनकी गरीबी देखी जा सकती है. महिला जमीन पर लेटी हुई है. हालात और स्थिति को देखकर साफ पता चल रहा है कि, भूख और गरीबी ने इन्हें तोड़कर रख दिया है .लेकिन इस मासूम बच्चे के हौसलों को यह नहीं तोड़ सकी. इतनी कम उम्र में जिस तरह से बच्चा अपनी मां का पेट भर रहा है वह आज कल तो बड़े बच्चे भी नहीं कर रहे हैं.जिस परिपक्वता के साथ यह बच्चा अपनी मां का पेट भर रहा है. उसे देखकर लोगों की आंखें भर आई है .
Viral Video यजूर्स का भर आया मन
यह वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते हैं, लेकिन देखने वालों की आंखें भर आई है.इस वीडियो को Abhimanyu Singh Journalist अकाउंट से 20 फरवरी यानी की आज पब्लिश किया गया है. इस वीडियो पर 1 लाख 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कई सारी यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं .एक यूजर लगता है कि, ‘कलेजा फट सा गया’. दूसरा लिखता है कि, ‘यकीनन बुहत दर्दनाक है’. तीसरा लिखता है कि, ‘मैं अपनी जान की कसम खाकर कहता हूँ , यह बच्चा एक दिन अपनी माँ का नाम रोशन करेगा, इस नन्हे बच्चे को सभी झुककर सलाम करेंगे एक दिन ,मैं अभी से आज से अपने इस नन्हे राजा को झुककर सलाम करता हूँ ……… नन्हे राजा जी स्वीकार कीजिये..’