Viral Video: लोगों को अकसर लगता है कि, बेटा और बहू मिलकर बूढ़े मां-बाप को आश्रम में छोड़कर आते हैं। वहीं, बेटियों को माता-पिता का असली सहारा माना जाता है। अगर आप भी ऐसी धारणा रखते हैं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। क्योंकि इसमें एक सगी बेटी अपने पति के साथ मिलकर अपनी बढ़ी मां को बनारस के घाट पर छोड़कर गई। बूढ़ी महिला कानपुर की रहने वाली है। इस वीडियो को एक्स पर जिसने भी देखा उसके आंसू निकल आए। कलयुगी बेटी और दामाद की हरकत ने लोगों को भावुक कर दिया है।
कलयुगी बेटी बूढ़ी मां को बनारस के घाट पर छोड़कर भागी
ये Viral Video सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म X पर UttarPradesh.ORG News नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में महिला अपना नाम इंदिरा बता रही है। इसके साथ ही वह कह रही है कि, उसकी सिर्फ एक बेटी है। वह कानपुर की रहने वाली है। महिला के चेहरे पर दुख और बेबसी साफ देखी जा सकती है। वीडियो के ऊपर लिखी जानकारी से पता चलता है कि, बेटी और उसका पति अपनी बुज़ुर्ग माँ को व्हीलचेयर पर बैठाकर वाराणसी के घाट पर छोड़ गए। इस महिला को जब किसी ने देखा तो इस घटना की पूरी सच्चाई खुलकर सामने आयी। फिलहाल अभी तक महिला के परिजनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है।
Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक
बेबस बूढ़ी महिला की झकझोर देने वाली कहानी जो भी सुन और पढ़ रहा है वो काफी भावुक हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर 15 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 5 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “भारतीय संस्कारों से दूर जाने का परिणाम है ये। अगर हम यह हालात खुद के साथ नहीं देखना चाहते तो बच्चों को संस्कार सिखाइए ।” दूसरा लिखता है, “घोर कलयुग है ये इंसान की शक्ल में हैवान है ऐसी औलाद पर धिक्कार है।” तीसरा लिखता है, “मानवता को शर्मशार करने वाली घटना।”