Viral Video: देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम है। हर तरफ-देशभक्ति से सराबोर लोग दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर रिपब्लिक डे से जुड़े हुए काफी दिल को छू लेने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसे आज का सबसे बेस्ट वीडियो कहा जा रहा है। इसमें एक मासूम बच्ची पुलिसवालों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दे रही है। मासूम बच्ची के इस भाव ने लोगों का दिल छू लिया है।
मासूम बच्ची ने पुलिसवालों के साथ माया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस से जुड़ा हुआ ये वायरल वीडियो पैपराजी viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘यह छोटी परी बेटी सभी पुलिस अधिकारियों और दूसरों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दे रही है यह आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़ है जो आप देखेंगे।’
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची ने तिरंग वाली खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। वो एक-एक करके पुलिसवालों के पास जाती है और हाथ मिलकर गणतंत्र दिवस की बधाई देती है। इस दौरान पुलिस वाले खुश होकर बच्ची की शुभकामनाएं लेते हैं। बच्ची के साथ एक बुर्के वाली महिला भी मौजूद, शायद वो उसकी मां है। इस वीडियो को किसी सार्वजनिक स्थान पर शूट किया गया है। गणतंत्र दिवस और देश के प्रति बच्ची का प्यार लोगों को काफी भावुक कर रहा है।
Viral Video यूजर्स के दिल को छू रहा
इस वीडियो पर 47 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ब्यूटीफुल प्रिसेस, दूसरा लिखता है ना हिन्दू ना मुस्लमान का है ये भारत सिर्फ इंसान का है। वहीं, काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर बच्ची और उसके देशभक्ति जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।




