Home Viral खबर Viral Video: पलटूराम! पति की कमीज देख खरी-खोटी सुनाने वाली बावी ने...

Viral Video: पलटूराम! पति की कमीज देख खरी-खोटी सुनाने वाली बावी ने अचानक मारी पलटी, दोहरापन देख आदमी हुआ सन्न

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चंट बीवी का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें महिला पहले तो अपने शौहर को डांट रही होती है। लेकिन फिर अचानक से उसकी टोन बदल जाती है।

Picture Ctredit: Viral Video sweetyamit_vlogs इंस्टाग्राम

Viral Video: आज से पहले आपने नेताओं को तो खूब पलटी मारते हुए देखा होगा, अब बीवी को भी देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पलटूराम महिला का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. वह पति के सामने बातों ही बातों में ऐसी पलटी मारती है कि, बेचारा सन्न रह जाता है. उसे अपनी बीवी के इस रुप का जरा भी अंदाजा नहीं था. ये Pati Aur Patni का Funny Video है. इसे देख आपको हंसी आ जाएगी.

पति के सामने पत्नी ने मारी पलटी

इस Viral Video को Content Creater ने लोगों का मनोरंजन करने के लिए बनाया है, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट काफी अच्छा है.

Watch Video

वीडियो में आदमी अपनी पत्नी के पास शर्ट लेकर जाता है. इसे देखते ही महिला गुस्सा में लाल और पीली हो जाती है. इसके बाद वह इस कमीज में एक-एक करके बुराई गिनाना शुरु कर देती है. लेकिन मामले में ट्विस्ट तो तब आता है जब वह बताता है कि, ये कमीज तुम्हारे भाई ने दी है. अपने मायके से आयी शर्ट के बारे में महिला को जैसे ही पता चलता है. उसके सुर बदल जाते हैं. वह जमकर तारीफ करने लग जाती है. महिला को इस तरह से पलटता हुआ देख आदमी सन्न रहे जाता है. इस वीडियो को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसे देख आपको भी हंसी आ जाएगी.

Viral Video देख बोला यूजर सुपर भाभी

पति और पत्नी के वायरल वीडियो को sweetyamit_vlogs नाम के इंस्टाग्राम पर 18 अगस्त को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 35000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, सुपर भाभी. दूसरा यूजर लिखता है कि, मेरी वाली भी ऐसी ही है.

Exit mobile version