Tuesday, April 29, 2025
HomeViral खबरViral Video: पापा की आलसी परी ने पोछा लगाने का निकाला जबरा...

Viral Video: पापा की आलसी परी ने पोछा लगाने का निकाला जबरा जुगाड़, देख यूजर बोला ‘भारतरत्न फिक्स है’

Date:

Related stories

Viral Video: आज से पहले आपने पोछा लगाने के कई सारे तरीके देखे होंगे. लेकिन यकीन मानिए यह पापा की परी का जो आइडिया है बेहद बेहतरीन और यूनिक है. इसे देखने के बाद एक यूजर ने तो लड़की को भारत रत्न दिलवाने की अपील तक कर डाली है. इस वीडियो में पापा की परी का एक ऐसा कारनामा दिख रहा है, जो बेहद जबरदस्त और सबसे अलग है.दरअसल, लड़की ने आलस्य की सीमा पार करते हुए कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर लोगों को हंसी आ रही है. यह वायरल वीडियो आपका दिन बना सकता है.

पापा की परी ने अनोखे तरीके से लगाया पोछा

Social Media पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वह पोछा लगाने की एक अनोखी तकनीक लेकर आई है .

Watch Video

इसमें उसने कपड़े के दो फाड़ किए हुए हैं . वह पोछा लगाते वक्त अपने पैरों का इस्तेमाल कर रही है. पापा की परी के इस तरीके को देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इसमें उसकी मेहनत भी बच गई है और उसे ज्यादा काम ही नहीं करना पड़ रहा है. यही वजह है कि, लड़की का ये देसी जुगाड़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लड़की के इस जुगाड़ को देखने के बाद यूजर्स बोलने लगे हैं पोछा लगाने का क्या गजब तरीका है.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

आपको बता दे इस Funny Viral Video को Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसमें लड़की ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. यह एक परफेक्ट पापा की परी लग रही है. इस वीडियो को mansi.baweja नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड 18 मार्च को अपलोड किया गया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर लिखता है ‘इसका भारत रत्न फिक्स है’. दूसरा लिखता है, ‘वाह क्या आइ़डिया है’. तो वहीं, कई सारे यूजर्स इसे आलसी बता रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories