Viral Video: कभी-कभी कुछ ऐसे वायरल वीडियो आंखों के सामने आ जाते हैं। जिन्हें देखकर दिल को बहुत सुकून मिलता है। एक ऐसा ही AI Generated Video सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक मोर बीच सड़क पर बैठे चंद महीनों के बच्चे को बचा रहा है। क्रिएटर की सोच लोगों को बहुत पसंद आ रही है। जिस तरह से इस मोर ने अपनी बुद्धि का परिचय देते हुए उसे बचाया है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मोर ने बचाई बच्चे की जान
इस Viral Video को ‘राजस्थान वाले योगी बाबा’ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक छोटा सा बच्चा बीच सड़क पर बैठा हुआ है। तभी वहां पर मोर आ जाता है और उसे देखने लग जाता है। बच्चे के साथ बैठे मोर की नजर जैसे ही सामने से आ रही कार पर पड़ती है वैसे ही वो अपने पंखों को खोलते हुए उसकी मदद करने के लिए सामने आ जाता है। वह बच्चे के सामने पंखों की दीवार खड़ी कर देता है। इस AI वीडियो के कॉन्सेप्ट की यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। Social Media पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है।
Viral Video का यूजर्स ले रहे आनंद
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 25 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर कुछ ही घंटों में 2 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “ये AI वीडियो को एरा है”। दूसरा लिखता है, “सच में अद्भुत प्रकृति की समझ गहरी होती है। ” तीसरा लिखता है, “बिल्कुल! पक्षी अपनी बुद्धिमानी और समझदारी से हमें बार-बार चौंका देते हैं। वे न केवल अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं, बल्कि कई बार संकट के समय चतुराई से बच निकलते हैं। ” ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।