Viral Video: प्रकृति की अद्भुत लीला है या तो बेटी का जन्म होता है या बेटे का लेकिन समाज में कुछ हिस्से ऐसे हैं जो आज भी बेटे को वरदान तो बेटी को अभिशाप मानते है। इस सबके बीच अगर बेबी गर्ल जन्म लेने के बाद प्रिंसेस ट्रीटमेंट मिले तो यह निश्चित तौर पर लोगों का दिल जीत लेता है। यह सब हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक Video ऐसा ही Viral हो रहा है जहां 56 साल के बाद एक फैमिली में बेबी गर्ल आई तो उसका स्वागत जिस तरह से किया गया वह देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल हो रहे हैं।
Viral Video में धमाकेदार हुआ नन्ही परी का स्वागत
इस वीडियो को 4 दिन पहले शेयर किया गया है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ कैप्शन में कहा गया, “हमारे परिवार में 56 साल बाद एक लड़की का जन्म हुआ।” Viral Video में आप देख सकते हैं कि कैसे गाड़ियों का काफिला नन्ही परी को लेकर घर की ओर रवाना हो रहा है। व्हाइट और पिंक बैलून से सजी हुई ये गाड़ियां जिस घर के पास रुकती है वहां पटाखे फूटते हैं और फिर अंदर घर का नजारा देखकर आपकी आंख टिकी रह जाएगी। फूलों, रंगोली गुब्बारों से सजाए गए इस घर में बेबी गर्ल का स्वागत कुछ इस तरह से होता है जैसे नई नवेली दुल्हन आई हो।
वायरल वीडियो का देख खुश हुए Social Media यूजर्स

Viral Video में बेबी गर्ल के पैरों के छाप कपड़े पर लिए जाते हैं और चावल के कलश को गिराकर नन्ही परी का स्वागत घर में किया जाता है। लोग इस वायरल वीडियो को देखने के बाद जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब लोग बेटियों को अभिशाप मानते हैं इस तरह बेटी का स्वागत करना वाकई खुश कर देने लायक है। dr.chahatrawa इंस्टाग्राम से Viral Video को 7.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।