Viral Video: जब भी कोई हादसा होता है तो लोग इसे रोकने से पहले कैमरा निकालकर रिकॉर्ड करना शुरु कर देते हैं। यही वजह है कि, अकसर यूजर्स कमेंट में कहते हैं कि, दुनिया को भले ही कुछ भी हो जाए लेकिन कैमरामैन हमेशा सुरक्षित रहता है। Social Media के जमाने में रातों-रात वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। एक ऐसा जुनून कैमरामैन को उस वक्त भारी पड़ गया जब वो तबाही मचा रहे सांड को रिकॉर्ड करने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ पड़ता है। वो इस बात से बेखबर था कि, जिसकी खबर बनाने के लिए वो इतनी मेहनत कर रहा वो खुद ही न्यूज बन जाएगा। वीडियो देख यूजर लिख रहा है कि, पहली बार किसी कांड में कैमरामैन फंसा है।
पहली बार लपेटे में आया कैमरामैन
ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे thaNOs™ नाम के हैंडल से 20 जून को अपलोड किया गया है।
Watch Video
ये एक Bull Attack video है, जिसमें सांड बुरी तरह से तबाही मचा रहा है। वो लोगों को अपने बड़े-बड़े सीगों से उठा-उठाकर पटक रहा है। सांड के इस हमले को Cameraman बहुत ही शिद्दत से रिकॉर्ड कर रहा है। सांड एक गली से दूसरी गली में तबाही मचाते हुए दौड़ रहा है, अपने अंजाम से बेफिक्र होकर आदमी जब ये रिकॉर्ड कर ही रहा होता है, तभी सांड का मूड बदल जाता है और वो पीछे पलटकर कैमरा मैन पर हमला करके उसे चित कर जाता है। वीडियो रिकॉर्ड करने का जुनून उसे भारी पड़ जाता है।
सांड के हमले का Viral Video देख यूजर्स को मन को मिल रहा सुकून
बहुत ही कम ऐसा होता है जब कोई कैमरामैन इस तरह की स्थिति में फंसे, लेकिन इस वीडियो ने ये साबित कर दिया है, जरा सी गलती भारी पड़ सकती है। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस वीडियो पर 3 लाख 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘लोग कहते हैं, कैमरा मैन कभी नहीं मरता आज पहली बार देख रहा हूं’। दूसरा लिखता है, ‘पहली बार किसी कांड में कैमरा मैन फंसा है’। तीसरा लिखता है, ‘फाइनली कैमरामैन को भी मार पड़ी’।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।