Viral Video: वो बात तो आपने सुनी ही होगी कि, जब परेशानी आती है तो चारों तरफ से आती है। आज इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। Social Media पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक सांप अपने दो जानी दुश्मनों कौवे और नेवले के बीच घिर गया है। इस दौरान वो खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन दो शिकारियों से बच पाना उसके लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद सारे हालात बदल जाते हैं और देखने वाले कैमरामैन पर गुस्सा निकालना शुरु कर देते हैं।
क्या हुआ जब सांप दो जानी दुश्मनों के बीच घिरा
ये Snake Fight Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे nareshlodhi374 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘शिमूलकर युद्ध करो दो दोस्त दुश्मन तेरे’।
Watch Video
ये घटना किसी कच्ची सड़क की लग रही है। इसमें एक सांप बुरी तरह से कौवे और नेवले के बीच घिर गया है। ये दोनों ही शिकारी उसे मारकर खाना चाहते हैं। सांप को इस बात का एहसास हो चुका है लेकिन, वो वक्त और हालातों के सामने बेबस हो चुका है। वीडियो के अंत में नेवला मौका देखते ही सांप की गर्दन पकड़कर उसे वहां से ले जाता है और कौवा देखता रह जाता है। बेचारा सांप चाहकर भी खुद को नहीं बचा पाता है।
Snake Fight Viral Video देख यूजर्स को आया कैमरामैन पर गुस्सा
इस घटना के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस पर 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘वीडियो बनाने वाला नीच इंसान है’। दूसरा लिखता है, ‘बचा ही लेता कैमरामैन’। तीसरा लिखता है, ‘पीठ पीछे धोखा’। वीडियो को देख यूजर्स को इस सांप के लिए काफी अफसोस महसूस हो रहा है।