मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमViral खबरViral Video: इंगेजमेंट के स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन को छोड़ आंटी ने किया...

Viral Video: इंगेजमेंट के स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन को छोड़ आंटी ने किया ऐसा कांड कि मच गया उधम, पलक झपकते बन गई ‘वाइल्ड फायर’

Date:

Related stories

Viral Video: लड़के के शॉट्स पकड़कर झूला बंदर, देखें युवक ने फिर कैसे बचाई इज्जत?

Viral Video: कभी-कभी इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता...

Viral Video: शादी और Engagement का माहौल रंगीन होता है और इस दौरान दूल्हा दुल्हन से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स सब मस्ती करते हैं। हालांकि कभी-कभी मस्ती अगर हदें पार कर जाए तो यह हड़कंप की वजह भी बन सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बुजुर्ग महिला की खुशी सगाई के माहौल में कुछ इस तरह रंग लाती है कि वहां से लोग जान बचाने के लिए भागते फिरते हैं। न सिर्फ वहां मौजूद लोग बल्कि दूल्हा दुल्हन भी भागने के लिए मजबूर हो जाते हैं। Viral Video को देख लोग आंटी को वाइल्ड फायर कह रहे हैं।

इंगेजमेंट के बीच वायरल वीडियो में आंटी का बवाल

Viral Video में आप देखेंगे कि Engagement का फंक्शन हो रहा है और दुल्हन दूल्हे के हाथ में रिंग पहना रही है लेकिन इस सगाई के माहौल में आंटी कुछ ज्यादा ही खुश हो जाती है और वह पार्टी फायर गन लेकर तैयार रहती है। जब दुल्हन दूल्हे को अंगूठी पहनाती है तभी वह वाइल्ड फायर बन जाती है। पार्टी फायर गन हाथ में लेकर वह वहां करतब दिखाती है और एक अलग ही खौफ पैदा करती है। आंटी के करतब की वजह से वहां मौजूद गेस्ट और दूल्हा दुल्हन अपनी जान बचाते हुए नजर आते हैं।

रुकने का नाम नहीं ले रही आंटी

इंगेजमेंट के दौरान इस वायरल वीडियो को लोग स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। जहां पार्टी फायर गन लेकर आंटी टशन मारती हुई नजर आती है और वह लगातार चारों तरफ घूम घूम कर इसे चला रही है। वहां मौजूद लोग की हालत अस्त व्यस्त नजर आ रही है। वहां से लोग भाग रहे हैं लेकिन आंटी रुकने का नाम नहीं लेती है।

Viral Video को लेकर मजे ले रहे यूजर्स

@Dee_29Oct X चैनल से शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्टन में कहा गया आंटी ज्यादा ही खुश हो गई Engagement में तो वहीं एक यूजर ने कहा बुढी समझ के हल्के में ले रही थी क्या फायर है मैं। एक ने कहा बहुत ही घटिया एक दिन तो एक ने कहा स्क्रिप्टेड। एक यूजर ने कहा आंटी की खुशी फुलझड़ी की तरह बाहर बरस रही है। एक यूजर ने कहा क्या बचपना है यह तो एक ने कहा लेने के देने पर जाते। यूजर ने कहा आग लगा दी आंटी जी ने तो एक ने कहा हो गया कल्याणम। आंटी तो वाइल्ड फायर निकली। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories