Viral Video: पति को लेकर शक की बात जब आती है तो पत्नी कोई भी कसर नहीं छोड़ती है। पति पर नजर रखने के लिए पत्नी के पास तीसरी आंख भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जहां बीवी शक की हद पार करती हुई नजर आई और डैशबोर्ड कैमरे को देखने के बाद वह बावली हो जाती है। हालांकि इस Video को सिर्फ इंटरटेनमेंट और फन के लिए बनाया गया है जहां पति के कांड पर नजर रखने के लिए पत्नी उलटी गंगा बहाती हुई दिखीं। हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है।
Viral Video में पति को कैमरा लगाना पड़ा भारी
वायरल वीडियो की शुरुआत होती है पति से जो अपनी गाड़ी में डैशबोर्ड कैमरे लग रहा है। इस पर पत्नी पूछती है, “यह क्या लगा रहे हो गाड़ी में।” इस पर पति बोलता है कि “अरे यार कैमरा लगा रहा हूं।” इस पर पत्नी पूछती है, “कैमरा तो ठीक है लेकिन इसका मुंह बाहर की तरफ क्यों किया है आपने।” इस पर पति बोलता है कि “मुंह उधर इसलिए किया है ताकि बाहर कोई कांड हो जाए तो कम से कम मैं यह साबित कर सकूं कि गलती सामने वाली की है या मेरी है।”
Husband Wife Viral Video में पत्नी ने पति को दिया झटका
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो में पति के इस जवाब को सुनने के बाद पत्नी सोच में पड़ जाती है और फिर वह जो कहती है उसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वह कहती है, “चुपचाप करके ना इसका मुंह अंदर की तरफ कर दो मुझे बाहर की नहीं अंदर के कांडों की चिंता है।” यह सुनने के बाद पति हैरान रह जाता है और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन को देख आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
Husband Wife Viral Video पर लोग लेने लगे मजे
ramsafamily इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “शक्की बीवी।” इसे 92000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इस पर 4.8 मिलियन Viewsआए हैं। एक ने कहा, “भैया जी पत्नी से बड़ा कोई कैमरा नहीं है उसकी नजर से कोई कांड नहीं बच सकता।” बाकी यूजर्स भी वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं।