Viral Video: कभी किसी जानवर को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि, किसी को नहीं पता होता है इसका दिमाग कब पलट जाए और वह गुस्से में आ जाए। ये बात जानते और मानते तो सभी हैं लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस के चलते कुछ ऐसा कर जाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें जान के लाले पड़ जाते हैं। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल , इस वीडियो में एक सांड को सामने से ललकारते हुए लड़का टक्कर देने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही सांड उसकी वो हालत करता है, जिसकी वजह से युवक वायरल हो जाता है।
सांड से पंगा लेने युवक को पड़ा भारी
ये Viral Video काफी खतरनाक है। वीडियो में देख सकते हैं कि, किसी मैदान में सांड के साथ कुछ लोग खेल रहे हैं। वह उसे लगातार ललकार रहे हैं और चुनौती देते हुए अपनी ताकत आजमा रहे हैं।
Watch Post
लेकिन तभी अचानक से एक लड़का सामने आता है और बैल की तरफ बढ़ता है। ये बात सांड समझ गया और वो अपने दोनों सींगों से उठाकर उसे हवा में फुटबॉल की तरह उछालते हुए फेंक देता है। इस दौरान लड़का चारों खाने चित हो जाता है। युवक जिस तरह से हवा में उछलते हुए गिरा उसे देखकर साफ लग रहा है कि, शायद उसकी हालत बहुत गंभीर है।
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
सांड से पंगा लेते इस लड़के के वायरल वीडियो को 1000 WAYS TO D*E नाम के एक्स हैंडल पर 14 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये एकदम परफेक्ट था’। दूसरा लिखता है ‘लड़के का सिर फोड़ दिया । तीसरा लिखता है, बेवकूफ सांड से क्यों भिड़ते हैं? ये हादसे का वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।