Saturday, March 22, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'ठाकुर तो गयो…' शक्तिमान बनने चले पुजारी की हो गई...

Viral Video: ‘ठाकुर तो गयो…’ शक्तिमान बनने चले पुजारी की हो गई क्रैश लैंडिंग! तार पर चलते समय बीच रास्ते में हुआ खेला

Date:

Related stories

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक मजेदार Video Viral होते रहते है और एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लाए है जिसको देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। बड़े बुजुर्गों की एक सीख है सावधानी हटी दुर्घटना घटी, कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में भी हुआ है। कार्यक्रमों को अनोखा और आकर्षक बनाने के लिए आयोजक कड़ी मेहनत करते है ताकि उसे यादगार बनाया जा सके। कार्यक्रमों के दौरान आयोजक दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाना चाहते है जो यूनीक हो लेकिन कोई भी काम करने से पहले रिस्क का जायजा जरूर ले लेना चाहिए।

Viral Video में शक्तिमान बनने की कोशिश में थे पुजारी

हमारे देश में आए दिन न जाने कितने ही छोटे बड़े धार्मिक आयोजन होते है। हमारे देश में आस्था में विश्वास रखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है और देखा जाता है कि धार्मिक आयोजनों में भीड़ भी काफी होती है। ऐसे ही एक आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें श्रद्धालुओं को एक रोमांचकारी स्टंट देखने का अवसर मिलने वाला था। Viral Video में देखा जा सकता है करीब एक मंजिल की ऊंचाई के मंच पर एक रोप वे बनाया गया था जिसका दूसरा सिरा काफी दूरी पर एक अन्य मंच से जुड़ा हुआ था। एक पुजारी जी को। हाथ में त्रिशूल और माला लेकर रोप वे के एक छोर से लटककर दूसरे छोर तक पहुंचना था।

वायरल वीडियो में रोपवे ने दे दिया धोखा

Viral Video में अपने साथियों की मदद से पुजारी जी एकदम शक्तिमान स्टाइल में रोपवे पर उड़ते हुए निकले ही थी कि थोड़ा आगे चलते ही रोपवे उनका भार सहन नहीं कर पाया और टूट गया। रोपवे टूटने से पुजारी जी धड़ाम से जमीन पर आ गिरते है जहां श्रद्धालुओं की भीड़ खड़ी होती है। काफी ऊंचाई से गिरने के बाद हो सकता है कि उन्हें चोट वगैरह आई हो पर वायरल वीडियो इससे पहले ही खत्म हो जाता है। अब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आते ही ये वीडियो दुर्घटना की बजाय मजाकिया अंदाज में वायरल होने लगा। बता दें, ये वायरल वीडियो भानु नन्द नाम के X चैनल द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है ‘गलत हुआ पुजारी जी के साथ

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories