Home Viral खबर Viral Video: ‘आज कल का सबसे बढ़िया बिजनेस है शादी करो और...

Viral Video: ‘आज कल का सबसे बढ़िया बिजनेस है शादी करो और तलाक…,’ धार्मिक गुरु Aniruddhacharya Maharaj ने ऐसा क्यों कहा?

Viral Video: सोशल मीडिया पर धार्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह शादी के बाद तलाक का केस डालने वाली महिलाओं पर तंज कसते हुए कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो कि, वायरल हो जाता है।

0
Viral Video
Picture Credit: statemirrornews इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: पिछले कुछ समय से तलाक के बाद मिलने वाली Alimony यानी के गुजारा भत्ता से जुड़े हुए कई मामले सामने आ रहे हैं। अभी हालहि में Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। खबरों की माने के क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को गुजारे भत्ते के रुप में 4 करोड़ 75 लाख रुपए दिए हैं। इसी तरह से मामलों पर Aniruddhacharya Maharaj का एक बयान वायरल हो रहा है। धार्मिक गुरु का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बता रहे हैं कि, सबसे बढ़िया बिजनेस शादी के बाद तलाक लेने का है। इसमें करोड़ों के साथ लाखों रुपए मिल जाते हैं। अपने इस वीडियो में वह पतियों से तलाक के बाद पैसे लेने वाली पत्नियों पर तंज कसते हुए दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो की Social Media पर काफी चर्चा हो रही है।

शादी के बाद तलाक को बढ़िया बिजनेस Aniruddhacharya Maharaj ने क्यों बताया?

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वायरल वीडियो को statemirrornews नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

जिसमें वह शादी के बाद तलाक लेना वाली महिलाओं पर तंज कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि, “आजकल सबसे बढ़िया बिज़नेस शादी करना है, एक महीने में छोड़ दो, बड़ी पार्टी होगी तो 1-2 करोड़, नहीं तो 10-20 लाख तो मिल ही जाएंगे और ज्यादा 3-5 कर लिए तो सीधा ड्रम में” ऐसा लग रहा है कि, ड्रम वाला कमेंट वह मुस्कान रस्तोगी-सौरभ हत्याकांड के मामले पर कर रहे हैं। Aniruddhacharya Maharaj का ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

धार्मिक गुरु का Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 2700 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इतना भी सच नहीं बोलना था गुरुजी”। दूसरा लिखता है, “आज के युवाओं का शादी से भरोसा उठ गया है”। तीसरा लिखता है, “बाबा 100% सही कह रहे हैं”। वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Exit mobile version