Viral Video: बच्चे मन के सच्चे होते हैं, ये बात तो सभी जानते और मानते है लेकिन बच्चे इतने ज्यादा एडवांस हो गए हैं वो अपने ही छोटे भाई- बहन को मारने के लिए कहें ऐसा शायद ही कभी देखा होगा. सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी मां से छोटे भाई को मारने की गुहार लगा रही है. इसके साथ ही बोल रही है कि, भाई कहां से आया है. ये एक Funny Video है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.
भाई से परेशान हुई बच्ची
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो रील है या फिर रियल है, ये कहना मुश्किल है. लेकिन इस क्यूट बच्ची की बातें यूजर्स का दिल छू रही हैं.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची अपनी मां से कह रही है भाई कैसे हुआ है? इसका जवाब उसकी मां दे रही है. बच्ची अपने भाई से इतना ज्यादा परेशान हो चुकी है कि उसे मारने के लिए कह रही है. इस दौरान मासूम बच्ची काफी गिड़गिड़ा रही है. इस मासूम ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. बच्ची की बातें लोगों को काफी अच्छी लग रही हैं.
Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंंद
ये वायरल वीडियो को rahul_yadav_rs007 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 43000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे हजारों लोगों ने शेयर किया है. इसके साथ ही यूजर्स काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘बच्चों को कुछ अच्छी आदतें सिखाएं रियल बनाने के चक्कर में तुम्हारी एक दिन रेल बन जाएगी.’ दूसरा लिखता है, ‘कितनी सुंदर आवाज है बच्ची की?’ तीसरा लिखता है, ‘मेरा आज तो पेट दर्द करने लगा है’. इस वीडियो को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।