Viral Video: आपने अक्सर लोगों को गुस्से में अंग्रेजी में चिल्लाते हुए देखा होगा वैसे, इसमें कुछ खास नहीं है. लोग जिस भाषा में वो सोचते हैं उसी को बोलते हैं इसलिए उसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन यह तब काफी असाधरण बन जाता है जब अंग्रेजी किसी की गुंडागर्दी को ही चित कर दे. Social Media पर एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें मारपीट को उतरे कुछ लड़कों पर लड़की की अंग्रेजी की इतनी भारी पड़ी की वह चारों खाने चित हो गए और उन्हें समझ ही नहीं आया कि अब वह क्या करें? लड़की ने अंग्रेजी में तीन शब्द ऐसे बोले कि, वह लड़ते-लड़ते खामोश हो गए. अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है.
लड़कों पर भारी पड़ी लड़की की अग्रेजी
इस फनी Viral Video को Content Creater ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसे देखने में आपको काफी मजा आएगा.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो ग्रुप आपस में लड़ रहे होते हैं और मारपीट को एक-दूसरे पर उतारु होते हैं. तभी एक लड़की को लड़का शट अप बोलता है लड़की इसका जवाब आई लव यू बोलकर दे देती है. जैसे ही लड़की के मुंह से I Love You लड़के सुनते हैं वह सन्न हो जाते हैं उन्हें समझ नहीं आता कि, इसका क्या जवाब दें ? तो वहीं लड़की के साथ मौजूद लोग कहते हैं देखा कितनी अच्छी अंग्रेजी बोलती है इंग्लिश मीडियम की है. लड़की ने इंग्लिश में तीनों लड़कों को घायल कर दिया और यह लड़ते-लड़ते रुक गए. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वायरल वीडियो को Asarpal Singh नाम के एक्स अकाउंट से 16 मार्च को शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘यह तो काफी घनी पढ़ी- लिखी है ऐसी तो हमें भी मिलनी चाहिए’. इस वीडियो पर अब तक कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा.