Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरViral Video: मौत से बेखौफ कुत्ते के आगे थर-थर कांपा शेर, पावर...

Viral Video: मौत से बेखौफ कुत्ते के आगे थर-थर कांपा शेर, पावर और दिलेरी की जंग में जानें कौन जीता?

Date:

Related stories

Viral Video: कभी-कभी पावर के आगे बहादुरी धूल फांकने लगती है। ये बात इस वायरल वीडियो में सच साबित होती दिख रही है। जिस तरह से कुत्ते ने बेखौफ होकर शेर की हालत खराब की वो किसी को भी सोच में डाल सकती है। इस वीडियो में कुत्ते और शेर के बीच पावर और बहादुरी की जंग चल रही है। गली में घूमने वाला मामूली सा कुत्ता जंगल के राजा पर इतना भारी पड़ता है कि, यूजर को लिखता पड़ जाता है ‘क्या शेर बनेगा रे तू’।

देखें कैसे कुत्ते ने शेर को डराया?

कुत्ते और शेर की ये Viral Video काफी प्रेरणादायक है। वीडियो कब और कहां की है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन , ये वीडियो काफी सीख देने वाला है।

Watch Post

spsingh9613 नाम के Instagram Account से अपलोड किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, झाड़ियों में एक कुत्ता कुछ खा रहा है। तभी वहां पर ताक लगाकर आता शेर पहुंच जाता है। शेर को लगता है कि, कुत्ता बहुत ही आसान शिकार है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। दरअसल, कुत्ते के जब बेहद नजदीक शेर पहुंचता है तो वो बेखौफ होकर देखता रह जाता है। शेर जैसे ही उस पर झपटना चाहता है कुत्ता गुर्राना शुरु कर देता है। कुत्ते की हिम्मत को देख जंगल का राजा डर जाता है। शेर की पावर कुत्ते की हिम्मत से सामने फीकी पड़ जाती है।

Viral Video देख यूजर बोला ‘डर के आगे जीत है’

इस हिम्मत दिखाते कुत्ते के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है। वीडियो पर अभी तक 1800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ” कुत्ते के पूर्वजों ने इसे शेर की शक्ति का बखान नहीं किया होगा डराया नहीं होगा इसलिए… उसे पता ही नहीं कि ये क्या बला है इस लिए बच गया?दूसरा लिखता है कि, ‘डर के आगे जीत है।’ तीसरा लिखता है कि, “शेर सोच रहा होगा कि, ‘आज आई..डी कार्ड पहनकर नहीं आया इसलिए पहचान नहीं रहा है क्या?”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories