Viral Video: एक्स पर एक ऐसा वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग सन्न हैं। दरअसल, एक सांप (Snake) ने करोड़ों में बिकने वाली टोके गेको (Tokay gecko) छिपकली को मुंह में दबोचा हुआ है और उसे हिलने तक नहीं दे रहा है। आपको बता दें, इस छिपकली की एशिया में काफी तस्करी होती है। क्योंकि इसका इस्तेमाल दवाई बनाने के लिए किया जाता है। इस लिए तस्कर इसे करोड़ों में खरीदते और बेचते भी हैं। इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि, इस खास तरह की छिपकली का इस्तेमाल जादू-टोने में भी किया जाता है। सांप के द्वारा इतनी कीमती छिपकली का ऐसे शिकार करना काफी चौंका देने वाला है।
क्या हुआ जब सांप ने Tokay gecko छिपकली पर किया हमला?
टोके गेको (Tokay gecko) पर सांप के हमले का ये वीडियो (Snake Attack Video) NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, इस खास तरह की छपकली को सांप ने अपने मुंह में दबोचा हुआ है। ये सांप शायद इस छिपकली को इस तरह से अचेत करके इसे निवाला बनाना चाहता है। सांप ने छिपकली को इतनी मजबूती से जकड़ा हुआ है कि, वह हिल तक नहीं पा रही है। वीडियो के लास्ट तक सांप अपने मुंह में इसे दबाए रहता है और छिपकली बचने की नाकाम कोशिश करती रहती है।
Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को एक्स पर 24 दिसंबर यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर थोड़ी ही देर में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ये हमले का वीडियो कब और कहां का है फिलहाल, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए लिखता है कि, लड़ाई कोई भी जीते लेकिन ये दोनों बहुत सुंदर हैं। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, कलरफुल चीजें भी इतनी डरावनी हो सकती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।