Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरViral Video: मार्मिक! दयालुता बेजुबान की मदद कर शख्स ने जीता सोशल...

Viral Video: मार्मिक! दयालुता बेजुबान की मदद कर शख्स ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल, रमजान 2025 के इस वीडियो को देख देंगे दुआएं

Date:

Related stories

Viral Video: कहते है अच्छाई के छोटे छोटे काम बड़ा ईनाम देते है और हमें बचपन से सिखाया जाता है कि जितना हो सके भलाई से जुड़े काम करें। गर्मियों का मौसम आने वाला है और जिस तरह की गर्मी बीते कुछ सालों से पड़ रही है उससे लगता है कि हर साल धरती के झुलसने का नया रिकॉर्ड बन रहा है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है। वायरल वीडियो में एक गाय प्यास से परेशान होकर पानी ढूंढते हुए नलके की टोंटियों के पास जाकर कोशिश करती है पर नल तो नहीं खोल सकती।

Viral Video को देख यूजर्स का पिघला दिल

वायरल वीडियो में एक शख्स की नजर उसपर पड़ती है और वो तुरंत गाय की मदद के लिए आगे आता है और नल को खोल देता है जिससे गाय पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। शख्स के इस दयालु काम को किसी ने कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। न सिर्फ गाय ने इस शख्स को दुआएं दी होंगी बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इस शख्स की तारीफों के पुल बांधे जिसने एक बेजुबान जानवर को समझा और उसकी मदद की। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शख्स की तारीफ करते हुए लिखा कि प्यासे को पानी पिलाना बेहद नेक काम है और इस नेक काम के लिए एक लाइक तो बनता है।

Viral Video से हटके गर्मी से हर किसी की हालत खराब

thelogicalindian इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वायरल वीडियो के साथ ही बता दें अब गर्मियों का मौसम आ रहा है तो बहुत से लोग अपने घरों के आसपास पशु पक्षियों के लिए दाना पानी रखते है ताकि गर्मी में वो अपनी जिंदगी बचा सकें। हर किसी को ये एक छोटा सा काम करना चाहिए जिससे बेजुबान जानवर दुआ दे और नेक काम का ईनाम तो कहीं न कहीं जिंदगी में मिलता ही है। अब इंसान तो दिमाग वाला है समझदार है अपना ख्याल रख सकता है लेकिन फिर भी हर साल गर्मी से मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories